28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Promotion: UP के 10 सीनियर IAS अफसर आज बनेंगे ACS

IAS Promotion मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक शुरू हो चुकी है कुछ ही घंटो में लिस्ट होगी जारी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 28, 2023

 बैठक के बाद होगा फैसला

बैठक के बाद होगा फैसला

सीएम की मंजूरी के बाद लोकभवन में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। UP कार्डर 1990 बैच के 10 IAS ढाई साल बाद आज ACS बनेंगे। सरकार ने 1989 बैच के IAS अफ़सरो को जून 2020 में प्रमुख सचिव से ACS बनाया था।


यह भी पढ़ें: Kidney Problem: मुंह से भी मिलते हैं किडनी में गड़बड़ी के संकेत जानिए कैसे

1. IAS नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव आवास ।
2. IAS हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव ग्राम विकास ।
3. IAS कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव गवर्नर ।
4. IAS राजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा ।
5. IAS दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा ।

यह भी पढ़ें: women power : नाना की दुर्घटना में चली गई जान, तब से लगाती है, सेफ्टी लाइट, लोग करते है कमेंट

6. IAS जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन ।
7. IAS डॉक्टर सुधीर M बोबडे प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ।
8. IAS अनीता सिंह प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ।
9. IAS अर्चना अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति सदस्य एनसीआर प्लानिंग बोर्ड नई दिल्ली ।
10. IAS सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व ।