
बैठक के बाद होगा फैसला
सीएम की मंजूरी के बाद लोकभवन में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। UP कार्डर 1990 बैच के 10 IAS ढाई साल बाद आज ACS बनेंगे। सरकार ने 1989 बैच के IAS अफ़सरो को जून 2020 में प्रमुख सचिव से ACS बनाया था।
1. IAS नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव आवास ।
2. IAS हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव ग्राम विकास ।
3. IAS कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव गवर्नर ।
4. IAS राजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा ।
5. IAS दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा ।
6. IAS जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन ।
7. IAS डॉक्टर सुधीर M बोबडे प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ।
8. IAS अनीता सिंह प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ।
9. IAS अर्चना अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति सदस्य एनसीआर प्लानिंग बोर्ड नई दिल्ली ।
10. IAS सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व ।
Published on:
28 Mar 2023 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
