8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा गया 59.43 लाख

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने पकड़ा एक किलो सोना, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 59.43 लाख की हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 24, 2024

Lucknow Airport

Lucknow Airport

सरोजनी नगर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों ने एक तस्कर से तकरीबन एक किलो सोना बरामद किया। सोने का पेस्ट बनाकर मलाशय में छिपाकर लाए गए इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 59.43 लाख रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने तस्करी कर लाए गए सोने को जब्त कर तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: UP Heat wave: गर्मी से थोड़ी राहत, अभी और कल से बढ़ेगी तपिश

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, शारजाह से बुधवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-1424) से आए एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोका। कड़ी पूछताछ के बाद तस्कर ने स्वीकार किया कि उसने सोने का पेस्ट बनाकर अपनी मलाशय में छिपाया था। जांच के बाद तस्कर के शरीर के प्राइवेट पार्ट से 803 ग्राम सोना बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: बेटी ने खोले राज पिता के जाने के बाद होता था धंधा

अधिकारियों के मुताबिक, इस सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 59.43 लाख रुपये है। लगभग डेढ़ माह के बाद फिर से तस्करों ने लखनऊ से तस्करी करने का प्रयास किया है।