27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं IPS डीके ठाकुर जो सख्त अनुशासन और बेधड़क कार्यशैली के लिए मशहूर; सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

About IPS Dhruvkant Thakur: सीनियर IPS डीके ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अपने सख्त अनुशासन और बेधड़क कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Nov 23, 2025

about ips dhruvkant thakur who becomes dg civil security uttar pradesh lucknow news

कौन हैं IPS डीके ठाकुर जो सख्त अनुशासन और बेधड़क कार्यशैली के लिए मशहूर। फोटो सोर्स- फेसबुक (@D.k Thakur IPS)

About IPS Dhruvkant Thakur: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात वरिष्ठ IPS अधिकारी ध्रुवकांत ठाकुर (DK ठाकुर) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उनका तबादला कर दिया।

IPS डीके ठाकुर DG नागरिक सुरक्षा बने

IPS DK ठाकुर को पुलिस महानिदेशक (DG) नागरिक सुरक्षा नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें DG विशेष सुरक्षा बल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हाल ही में उन्हें DG पद पर प्रमोशन मिला था और वह अब तक विशेष सुरक्षा बल के DG के रूप में काम कर रहे थे।

सख्त कार्यशैली, ईमानदार छवि

लखनऊ पुलिस कमिश्नर के रूप में अपनी सख्त कार्यशैली, ईमानदार छवि और अनुशासित नेतृत्व के लिए फेमस DK ठाकुर को योगी सरकार में लगातार अहम भूमिकाएं मिलती रही हैं। प्रशासनिक क्षमता और फील्ड अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें एक बार फिर महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। नई नियुक्ति का आदेश जारी करते हुए शासन ने निर्देश दिया है कि DK ठाकुर तत्काल प्रभाव से नागरिक सुरक्षा के DG पद का कार्यभार संभाल लें।

IPS अधिकारी ध्रुवकांत ठाकुर के बारे में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ IPS अधिकारी DK ठाकुर हाल ही में DG SSF (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) में ADG के रूप में और CBI में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

IPS ध्रुवकांत (DK) ठाकुर – करियर डिटेल्स

क्रमांकजानकारी
11994 बैच के IPS अधिकारी
2हाल ही में DG पद पर प्रमोशन मिला
3पुलिस करियर की शुरुआत 1996 में गोरखपुर में SSP के रूप में की
4यूपी पुलिस में 30 वर्षों में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली
5जिन जिलों में SP/SSP रहे: गोंडा
6हरदोई में SP/SSP के रूप में सेवा
7वाराणसी में SP/SSP के रूप में तैनाती
8सुल्तानपुर में SP/SSP रहे
9बागपत में SP/SSP तैनात रहे
10चंदौली में SP/SSP के रूप में सेवाएं
11कानपुर देहात में SP/SSP
12अंबेडकरनगर में SP/SSP के रूप में तैनाती
13उन्नाव में एसपी/एसएसपी
14लखनऊ में SSP के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

राजधानी लखनऊ में DK ठाकुर की पोस्टिंग हमेशा सुर्खियों में रही है। BSP सरकार में 2010 से 2012 के बीच वे लखनऊ के SSP रहे थे।