
AKTU B. Pharma Education
AKTU B.Pharm Education: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने बीफार्मा प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम के पंजीकरण की अंतिम तिथि को 15 नवंबर से बढ़ाकर अब 23 नवंबर कर दिया है। शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत चल रही इस काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्र अब पंजीकरण और शुल्क भुगतान 23 नवंबर तक कर सकते हैं।
अंतिम तिथि 15 नवंबर से बढ़ाकर 23 नवंबर की गई।
यूपीटीएसी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी।
बीफार्मा पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जुलाई में सीयूईटी 2024 परिणाम आने के बाद भी शुरू नहीं हो सकी।
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) से संबद्ध संस्थानों को अनुमोदन मिलने में देरी रही।
पीसीआई ने संबद्ध संस्थानों को सत्र संचालन की अनुमति देनी शुरू कर दी है।
अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला और सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
पंजीकरण और शुल्क जमा के लिए यूपीटीएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अंतिम तिथि से पहले सतर्क रहें।
यूपीटीएसी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करें।
पंजीकरण शुल्क को समय पर ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य है।
सीयूईटी 2024 का स्कोरकार्ड
शैक्षिक प्रमाणपत्र
पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
पासपोर्ट साइज फोटो
यह बदलाव उन छात्रों को राहत प्रदान करेगा जो अब तक प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे। बीफार्मा पाठ्यक्रम की शुरुआत में हो रही देरी के बावजूद अब संस्थानों को संचालन के लिए मंजूरी मिल चुकी है, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित नहीं होगा।
Published on:
18 Nov 2024 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
