9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Army का बाढ़ राहत अभियान: शाहजहांपुर में सूर्या कमान ने बचाए 264 नागरिक

नागरिक प्रशासन की मांग पर सूर्या कमान ने शाहजहांपुर में बाढ़ राहत कार्यों के लिए गर्रा और खन्नौत नदियों में बढ़ते जलस्तर के बाद दो बाढ़ राहत कॉलम भेजे हैं। अब तक 264 नागरिकों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 12, 2024

Army Operations

Army Operations

Army Carries Out Flood Relief Operations : बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की विकट स्थिति को देखते हुए, नागरिक प्रशासन ने सेना से तत्काल सहायता मांगी। सेना की सूर्या कमान ने तत्परता दिखाते हुए शाहजहांपुर में दो बाढ़ राहत कॉलम भेजे। गर्रा और खन्नौत नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई थी।

यह भी पढ़ें: UP में भारी बारिश का कहर: 13 जुलाई तक वर्षा का दौर, 40 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का Alert

सूर्या कमान की त्वरित प्रतिक्रिया

सूर्या कमान ने नागरिक प्रशासन की अपील पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर में दो बाढ़ राहत कॉलम तैनात किए। इन कॉलमों ने प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत कार्य शुरू किया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: UP Rain: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग का Alert

नागरिकों का सफल बचाव

सेना के इन राहत कॉलमों ने अब तक 264 नागरिकों को सुरक्षित बचाया है, जिनमें 112 महिलाएं और 73 बच्चे शामिल हैं। इन बचाव कार्यों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है और उनकी जान बचाई है।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी के भाई के लखनऊ आवास पर चोरी

बचाव अभियान की चुनौतियां

बाढ़ राहत कार्यों के दौरान सेना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी त्वरित और प्रभावी कार्यवाही ने इन चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार कर लिया। सेना के जवानों ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा और साहस का परिचय दिया।

यह भी पढ़ें: Hoarding War: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के दाल के भाव पर दिए बयान पर सियासत तेज

शाहजहाँपुर में सेना की सूर्या कमान द्वारा चलाए गए बाढ़ राहत अभियान ने संकट की इस घड़ी में सैकड़ों नागरिकों की जान बचाई है। सेना के त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के लिए नागरिक प्रशासन और स्थानीय लोग सेना के प्रति कृतज्ञ हैं। इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाई ने यह सिद्ध कर दिया है कि आपदाओं के समय में सेना और नागरिक प्रशासन के बीच सहयोग कितना महत्वपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Rain: लखनऊ में गोमती नदी का पानी ग्रामीण इलाकों में, कई गांव जलमग्न