
Up Weather Alert
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने 11 से 13 जुलाई तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की भी संभावना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण शारदा, राप्ती, घाघरा, बूढ़ी राप्ती और क्वानो नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इस बाढ़ की वजह से अब तक 633 गांव जलमग्न हो चुके हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 12 से 13 जुलाई तक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और वज्रपात की भी संभावना है। अगले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 15 जुलाई के बाद मानसून की गतिविधियां फिर से तेज हो सकती हैं।
बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने 12 से 13 जुलाई तक निम्नलिखित जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश: गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर।
उच्च जोखिम वाले क्षेत्र: पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सिद्धार्थनगर, नेपाल के निकटवर्ती क्षेत्र, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, बलिया, हापुड़, बदायूं।
अन्य प्रभावित जिले: जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, हरदोई, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली।
1 जून से 10 जुलाई तक की वर्षा: 169.4 मिमी के सापेक्ष 213 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 26% अधिक है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश: 188 मिमी के सापेक्ष 222 मिमी बारिश, जो सामान्य से 19% अधिक है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: 143.7 मिमी के सापेक्ष 200 मिमी बारिश, जो सामान्य से 39% अधिक है। मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयारी कर ली है।
संबंधित विषय:
Published on:
11 Jul 2024 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
