औरैया में दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत मामले की अनदेखी न कर तुरन्त कार्रवाई करे योगी सरकार : मायावती
लखनऊPublished: Sep 27, 2022 01:05:52 pm
दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहाकि, योगी सरकार को इस तरह के मामले की अनदेखी करने के बजाए तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।


औरैया में दलित छात्र की मौत मामले की अनदेखी न कर तुरन्त कार्रवाई करे योगी सरकार : मायावती
औरैया जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 15 वर्षीय दलित छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी , जिसके बाद आंतरिक चोटों के कारण सोमवार सुबह उसकी मौत हो हो गई। दलित छात्र की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहाकि, योगी सरकार को इस तरह के मामले की अनदेखी करने के बजाए तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।