18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप मामले में महंत सच्चिदानंद की शिष्या कमलाबाई गिरफ़्तार, 50 हज़ार का था ईनाम

बस्ती आश्रम रेप और यौन शोषण मामले में मुख्य आरोपी कथित बाबा सच्चिदानंद की मुख्य शिष्या और 50 हजार रुपये की ईनामी कमलाबाई को एसटीएफ ने लखनऊ से गरिफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Basti Ashram Rape case

बस्ती आश्रम रेप केस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. सत्संग में आने वाली युवतियों को फंसाकर यौन शोषण करने के आरोपी कथित बाबा सच्चितानंद के सामने पेश करने की आरोपी उसकी शिष्या कमलाबाई चार साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। उसे एसटीएफ ने लखनऊ के काकोरी इलाके से गिरफ्तार किया। कमलाबाई का असली नाम प्रियंका श्रीवास्तव है और उसपर चार मुकदमे दर्ज हैं। बस्ती पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा है। इस मामले में एक आरोपित प्रमिला बाई अब भी फरार चल रही है।

इसे भी पढ़ें-आश्रम में सत्संग के नाम पर बंधक बनाकर रेप!, पुलिस के पास पहुंची लकियों ने लगाया आरोप


30 जून को गिरफ्तार किया गय था बाबा

बस्ती के संत कुटीर आश्रम में यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अगस्त 2018 को महाराष्ट्र के नांदुवार क्षेत्र के निवासी परमचेतानंद और बस्ती की उर्मिला बाई को पांच अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपित 50 हजार के ईनामी बाबा सच्चितानंद उर्फ दयानंद को इसी साल 30 जून को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कमला बाई और प्रमिला बाई फरार चल रही थीं।

इसे भी पढ़ें- सच्चिदानंद का काला खेल: फायदे के लिए जिंदगी और मौत को अपना लेता था ढ़ोंगी बाबा


युवतियों को फंसाती थी कमलाबाई

एसटीएफ एसपी विशाल विक्रम सिंह की टीम ने रविवार को लखनऊ के काकोरी इलाके में आगरा एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया है। कमलाबाई पर आरोप हे कि वह बस्ती के संत कुटीर आश्रम में सत्संग के दौरान आई युवतियों को फंसाती थी और मुख्य आरोपी कथित बाबा सच्चितानंद उन्हें बंधक बनाकर उनका यौन शोषण व दुष्कर्म करता था।

इसे भी पढ़ें- सत्संग के नाम लड़कियों से दुष्कर्म करता था ये बाबा, ऐसे खुला राज


ऐसे खुली थी बाबा की हकीकत

बस्ती जिले के अमहट पुल के पास बने संत कुटीर आश्रम में यौन शोषण का मामला तब सामने आा था तब 2017 में झारखंड की रहने वाली दो युवतियों ने किसी तरह से बचते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर वहां आश्रम की असलियत बताई थी। उनका आरोप था कि सत्संग और प्रवचन के नाम पर महिलाओं और लड़कियों को आश्रम बुलाकर उन्हें साध्वी का दर्जा देकर आश्रम में रखा जाता था। विशेष कृपा के नाम पर उन्हें विश्वास में लेकर आश्रम के दिल्ली स्थित मुख्यालय या फिर आरोपी बाब और उनके शिष्यों के कहने पर दूसरे शहरों में भेजकर उनका यौन शोषण किया जाता था। युवतियों के आरोप पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आश्रम के कथित संत सच्चितानंद उर्फ दयानंद, कमला बाई उर्फ प्रियंका और प्रमिला बाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि 2008 से ही दो मुख्य सेविकाएं आश्रम में अनैतिक कार्य करवा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- नाबालिग से रेप करने वाले बाबा पर दर्ज हुआ मुकदमा

इसे भी पढ़ें- पुलिस की पकड़ में आया सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी बाबा सच्चिदानंद , 50 हजार का था आरोपी