31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगामी निकाय चुनाव में सांसद-विधायक-मंत्री के परिजन को टिकट नहीं देगी भाजपा : भूपेंद्र सिंह चौधरी

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने साफ-साफ कहा कि, भाजपा आने वाले यूपी निकाय चुनाव में परिवारवार को बढ़ावा नहीं देगी। तो इस नीति के तहत भाजपा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सांसद, विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्रियों के परिवारजन को टिकट नहीं देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
bhupendra_singh_chowdhary.jpg

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने साफ-साफ कहा कि, भाजपा आने वाले यूपी निकाय चुनाव में परिवारवार को बढ़ावा नहीं देगी। तो इस नीति के तहत भाजपा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सांसद, विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्रियों के परिवारजन को टिकट नहीं देगी। साथ ही उन्होंने कहाकि, प्रदेश सरकार के निगम, आयोग और बोर्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाएगा।

जल्द ही फैसला सबके सामने होगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि, निकाय चुनाव में पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देगी। हालांकि उन्होंने संकेत दिया है कि किसी सीट पर अत्यंत आवश्यकता हुई तो पार्टी नरम रुख भी अपना सकती है। उन्होंने कहा कि निगम, आयोग और बोर्डों में सदस्य की नियुक्ति का विषय संज्ञान में है। पार्टी ने इसका होमवर्क भी किया है। इस संबंध में सामूहिक निर्णय लेकर मनोनयन की सूची सरकार को भेजी जाएगी। और जल्द ही यह फैसला सबके सामने होगा।

यह भी पढ़ें -Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी में 1-7 सितम्बर तक झमाझम बारिश का अलर्ट, मॉनसून एक बार फिर सक्रिय

पंचायतीराज चुनाव भारी पड़ा फैसला

वर्ष 2021 में हुए पंचायतीराज चुनाव से पहले भी पार्टी ने ऐसा ही निर्णय किया था। लेकिन, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनावों में पार्टी की करारी हार हुई थी। वहीं मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के परिवारजन निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे। उसके बाद ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी को अपना निर्णय बदलना पड़ा था।

यह भी पढ़ें -काशी के इस कुंड में स्नान से मिलती है संतान, पर साल में सिर्फ एक ही दिन मिलता है यह मौका