
BJP And RSS Meeting
BJP And RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ( BJP) की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में 20 और 21 जुलाई को होने जा रही है। इस बैठक में आरएसएस और बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार लखनऊ में मौजूद रहेंगे और आगामी एक-दो दिनों में संघ के शीर्ष पदाधिकारी भी लखनऊ पहुंचेंगे। इन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक होगी जिसमें आरएसएस और बीजेपी के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में आरएसएस और बीजेपी के बीच समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आरएसएस की बैठक में आगामी उपचुनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कोर कमिटी के साथ-साथ बीजेपी नेताओं की भी बैठक संघ के साथ होगी। यह बैठक आगामी चुनावी रणनीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण मंच होगी।
इस प्रकार, 20 और 21 जुलाई को लखनऊ में आयोजित होने वाली आरएसएस और बीजेपी की समन्वय बैठक आगामी चुनावों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी।
Published on:
19 Jul 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
