5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती से पंगे के बाद मंत्री बनी स्वाती सिंह का कटा टिकट, बियरबार के उद्धाटन व डीएसपी से विवाद ने बटोरी थीं सुर्खियां

मंत्री बनने के बाद स्वाति सिंह कई बार विवादों में रही, सबसे पहला विवाद तब हुआ जब स्वाति सिंह लखनऊ के एक बीयर बार का उद्घाटन करने पहुंची। इस दौरान बीयर बार का उद्घाटन करते हुए स्वाति सिंह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लोगों ने सवाल किया कि महिला मंत्री अगर बीयर बार का उद्घाटन करेगी तो फिर समाज किस दिशा में जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 02, 2022

swati_3.jpg

Swati Singh भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। उम्मीदवारों की की गई घोषणा में भारतीय जनता पार्टी ने सरोजिनी नगर से विधायक व बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया है। स्वाति सिंह की जगह सरोजिनी नगर सीट से पुलिस अधिकारी राजेश्वर सिंह को भाजपा ने टिकट दिया।

कहीं और से मिल सकता है टिकट

लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि स्वाति सिंह का टिकट इस बार भारतीय जनता पार्टी काट सकती है। हालांकि अभी भी या उम्मीद बरकरार है कि स्वाति सिंह को किसी दूसरी जगह से टिकट दिया जा सकता है। बीते दिनों स्वाति सिंह व उनके पति दयाशंकर सिंह के बीच टकराव की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। यह माना जा रहा था कि दयाशंकर सिंह खुद सरोजीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन भाजपा ने न दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है और न ही स्वाति सिंह को।

स्वाति की मंत्री बनने की कहानी

स्वाति सिंह के भाजपा में शामिल होने और उसके बाद मंत्री बनने की कहानी काफी रोचक है। विधानसभा चुनाव 2017 से पहले दयाशंकर सिंह ने मायावती को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसके विरोध में मायावती के समर्थकों ने दयाशंकर सिंह के परिवार को लेकर टिप्पणी की। जिसका जवाब स्वाति सिंह ने दिया यहीं से स्वाति सिंह लाइमलाइट में आई और मायावती को सीधे टक्कर देने का इनाम इन्हें मिला और भाजपा ने सरोजनी नगर सीट से स्वाति सिंह को उम्मीदवार बनाया। भाजपा की लहर में स्वाति सिंह जीत गए और उत्तर प्रदेश सरकार में उन्हें मंत्री बना दिया गया।

ये हैं स्वाती सिंह के विवाद

मंत्री बनने के बाद स्वाति सिंह कई बार विवादों में रही, सबसे पहला विवाद तब हुआ जब स्वाति सिंह लखनऊ के एक बीयर बार का उद्घाटन करने पहुंची। इस दौरान बीयर बार का उद्घाटन करते हुए स्वाति सिंह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लोगों ने सवाल किया कि महिला मंत्री अगर बीयर बार का उद्घाटन करेगी तो फिर समाज किस दिशा में जाएगा।

ये भी पढ़ें: चौंक गए ना, 516 करोड़ की पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हैं कर्जदार

डिप्टी एसपी से टकराव का वीडियों हुआ था वायर

मंत्री स्वाति सिंह व लखनऊ में तैनात डिप्टी एसपी बीनू सिंह के बीच के विवाद ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। बताते चलें जमीनों के हेरफेर के मामले में जांच कर रही बीनू सिंह और स्वाति सिंह ने फोन कर घर पर आने व आरोपी के खिलाफ एफआईआर न दर्ज करने का दबाव बनाया था। जिसके बाद बीनू सिंह व स्वाति सिंह की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान भी स्वाति सिंह को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। चर्चाएं तो यहां तक थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वाति सिंह को बुलाकर क्लास लगाई है। स्वाति सिंह के टिकट कटने के पीछे इन तमाम पहलुओं को कारण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ की 6 सीटों सहित 10 सीटों पर सपा ने घोषित किए उम्मीदवार, संघर्षशील पूजा शुक्ला उत्तरी विधानसभा से लड़ेगे चुनाव