
amit shah jp nadda
UP NEWS: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार 24 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद सीधे दिल्ली पहुंच गए। वहीं इस बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी शामिल होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी की हारी सीटों पर कैंडिडेट के नामों पर मंथन होने की संभावना है। दरअसल बीजेपी हारी हुई सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित करना चाहती है। वहीं इस मीटिंग में गठबंधन के सहयोगियों को दी जाने वाली कुछ लोकसभा सीटों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। बीजेपी ने अपने सभी राज्य चुनाव प्रभारियों को चल रहे सरकारी अभियानों और योजनाओं पर एक रिपोर्ट लाने के लिए कहा है।
लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटों का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजेपी के लिए 370 से अधिक और NDA के लिए 400 पार सीटों के लक्ष्य के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटें सुरक्षित करने के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है।
Published on:
24 Feb 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
