
बॉलीवुड सेलिब्रिटी 2 दिसंबर को राजधानी में लगाएंगे चौके-छक्के
लखनऊ. राजधानी में आगामी 2 दिसंबर 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में सेलिब्रिटी क्रिकेट कप (सीसीसी) का मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला रविवार को शाम 4 बजे से खेला जाएगा जिसका आयोजन एसएसडी इंफ्राहाइट व इंदम ग्लोबल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। इस सेलिब्रिटी क्रिकेट कप के टिकट बुक माई शो के साथ यूनिवर्सल बुक डिपो पर भी उपलब्ध होंगे।
सेलिब्रिटी क्रिकेट कप के प्रवक्ता उदराज वर्मा ने बताया कि “नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट कप का आयोजन कर हमें बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। मुकाबले में करीब 15 से अधिक बॉलीवुड के सितारे चौके-छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे जिसमे कप्तान सुनील शेट्टी के अलावा सोहेल खान, जैकी श्रॉफ, जय भानुशाली, राजपाल यादव, सोनू सूद, आफताब शिवदसानी, राजा भरवानी, अपूर्व लखिया, शब्बीर अहलूवालिया, वेस्टल सेठ, शवर अली, जीतू वर्मा, सन्नी और इमरान जैसे सितारे शामिल रहेंगे।“इस सेलिब्रिटी क्रिकेट कप के टिकट बुक माई शो के साथ यूनिवर्सल बुक डिपो पर भी उपलब्ध होंगे।
स्टेडियम के बारे में
अटल बिहारी वाजपेयी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल स्टेडियम 77 एकड़ में शहीद पथ के किनारे बना है जिसमें पचास हजार दर्शक एकसाथ क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते है। फ्लड लाइट की व्यवस्था स्टेडियम में मौजूद है। पिच बनाने के लिए महाराष्ट्र और ओडिसा (उड़ीसा) से मिट्टी मंगाई गई थी। स्टेडियम को इकाना स्पोर्टस कंपनी ने बनाया है। ग्राउंड 90 मीटर का सर्किलनुमा है। इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए स्टेडियम की क्षमता लगभग 50 हजार है। बीते दिनों भारत-वेस्टइंडीज का टी-20 मैच यहां खेला गया था।
ये है खासियत
-लगभग 50 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम को यूपी में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम माना जा रहा है
-फ्लड लाइट्स होने के कारण यहां डे-नाइट मुकाबला भी संभव है।
- राजधानी में एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल समेत तमाम ऐसी सुविधाएं जिससे मैच का आयोजन आसानी से हो जाता है।

Published on:
26 Nov 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
