2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी आदित्यनाथ देंगे KGMU को मेडिकल सुविधाओं की सौगात: दो सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण, तीन इमारतों का शिलान्यास

CM Yogi KGMU Super Specialty Blocks Inaugurates:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में दो सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण और तीन नए चिकित्सा भवनों का शिलान्यास किया। इस पहल से हृदय, आर्थोपेडिक्स, ट्रामा और जनरल सर्जरी की सुविधाएं अत्याधुनिक होंगी, जिससे मरीजों को व्यापक लाभ मिलेगा।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 14, 2025

ट्रामा और सर्जरी यूनिट का शिलान्यास फोटो सोर्स : Social Media

ट्रामा और सर्जरी यूनिट का शिलान्यास फोटो सोर्स : Social Media

CM Yogi Inaugurates Super Specialty Blocks at KGMU : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में दो बड़े सुपर स्पेशियलिटी भवनों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही तीन और भवनों का शिलान्यास कर मरीजों के लिए अस्पताल की क्षमताओं को और मजबूत करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर निम्नलिखित परियोजनाओं की घोषणा होगी:

लोकार्पण के इंतज़ार में भवन

  • लारी कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी भवन
  • आर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर
  • निर्माणाधीन भवनों का शिलान्यास
  • जनरल सर्जरी विभाग का नया भवन
  • आधुनिक प्रशासनिक भवन
  • ट्रामा-2 भवन (500 बेड)

लारी कार्डियोलॉजी भवन: आधुनिक हृदय चिकित्सा का केंद्र

  • कुल मिलाकर छह महीने पहले बनकर तैयार यह भवन किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजी विभाग की क्षमताओं में चार चांद लगाएगा:
  • बेड़ों की संख्या: मौजूदा 84 से बढ़कर 180
  • सुविधाएं:
  • दो कैथ लैब
  • छह कार्डियोग्राफी मशीनें
  • 96 बेडसाइड मॉनिटर के साथ नर्सिंग स्टेशन
  • 120 सिरिंज इन्फ्यूजन पंप
  • 25 टेम्परेरी पेसर
  • टीएमटी मशीन

इसके माध्यम से एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए लंबा इंतज़ार कम होगा, जिससे हृदय रोगियों को राहत मिलने की उम्मीद मजबूत बनेगी।

आर्थोपेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी सेंटर: 340 बेड की महाशक्ति

  • सात मंजिला, 340 बेड की इस सेंटर में मौजूद प्रावधान:
  • 220 जवानी/वयस्क स्पोर्ट्स मेडिसिन/सीनेटिक सर्जरी से जुड़े बेड
  • 60 स्पोर्ट्स मेडिसिन बेड
  • 60 पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक बेड
  • 24 HDU यूनिट
  • 24 प्राइवेट कमरे
  • 24×7 फ़ार्मेसी (HRF द्वारा संचालित)
  • ट्रेनिंग सेंटर: डॉक्टरों व नर्सों के कौशल को सुदृढ़ करने हेतु
  • रेडियोलॉजी एवं पैलिएटिव केयर सुविधाएं भी शामिल

लाभार्थी वर्ग

  • खेल-कूद रोगियों को विशेष चिकित्सा
  • बच्चों के जोड़ से संबंधित उपचार
  • गंभीर आर्थोपेडिक रोगियों के लिए बेहतर कंडीशन
  • 300-बेड जनरल सर्जरी भवन: क्षमता में इज़ाफा
  • 9.62 एकड़ में वास्तु अनुसार विकसित इस भवन में:
  • 300 बेड
  • अत्याधुनिक इमरजेंसी व जनरल सर्जरी सुविधाएं
  • ICUs और हाई डिपेंडेंसी यूनिट्स (HDUs)
  • आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, निगरानी उपकरण और रोगी देखभाल सुविधाएँ

अपेक्षित लाभ

  • सर्जरी की रवानी में तेजी
  • मरीजों की लम्बी कतारें कम होंगी
  • इमरजेंसी प्रक्रियाओं का विभाजन संभव होगा
  • ट्रामा-2 भवन: 500 बेड की विशाल चिकित्सा उद्घोषणा
  • दो लाख वर्ग फुट में विस्तृत इस भवन में: 500 बेड
  • विशेष रूप से ट्रैफ़िक दुर्घटना, सड़क हादसे व गंभीर परिस्थितियों में भर्ती हेतु
  • इमरजेंसी मेडिसिन और ट्रॉमा डिपार्टमेंट के लिए अलग-थलग व्यवस्था
  • गंभीर मरीज़ों का त्वरित इलाज
  • इमरजेंसी सेवाओं को और सशक्त करेगा
  • ट्रॉमा केस से जुड़े रोगी अब बेहतर देखभाल का लाभ उठा सकेंगे

प्रोफेसर केके सिंह ने बताया कि  जनरल सर्जरी और ट्रॉमा-2 भवन का दो वर्ष में निर्माण पूरा होगा। इसके फलस्वरूप इमरजेंसी मेडिसिन तथा ट्रॉमा विभागों में रहेगी बेहतर कार्य प्रक्रिया। गंभीर रोगियों का इलाज अब विशेष यूनिट्स के ज़रिए होगा, जिससे देखभाल में सुधार आएगा। 

 केजीएमयू में यह एक ऐतिहासिक मोड़

ये इमारतें केजीएमयू की चिकित्सा छवि को नए स्तर पर ले जाएँगी। उच्च क्षमता वाले सुपर-स्पेशियलिटी भवनों से मरीजों और चिकित्सा कर्मियों दोनों को लाभ। आधुनिक सुविधाओं के साथ शोध, अभ्यास और शिक्षा को भी बढ़ावा

प्रभाव और अपेक्षाए

  • मरीजों की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि मेडिकल सुविधा बेहतर होगी
  • स्टाफिंग और विशेषज्ञों की भर्ती तेज हो सकती है
  • राज्य-स्तरीय चिकित्सा सेवाओं में सुधार के नए आयाम खुलेंगे
  • ट्रामा-2 भवन से सड़क हादसों के रोगियों के लिए राहत

सरकार का स्वास्थ्य मंत्र

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कदम प्रदेश में चिकित्सा सेवा सुधारों की एक व्यापक योजना से जुड़ा अंदाज़ देता है:
  • मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का सक्षम निर्माण
  • ग्रामीण-शहरी दोनों स्तरों पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा
  • नवजात, सुगम इमरजेंसी देखभाल, स्पेशलाइज़्ड दवा उपलब्धता का आश्वासन