
High Level Meeting
Kanwar Yatra Route Map: आगामी पवित्र सावन मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों और चार राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ियों को अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार के हथियार लेकर चलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यात्रा के रूट पर डीजे पर पाबंदी नहीं रहेगी, लेकिन नियमानुसार ध्वनि सीमा का पालन आवश्यक होगा। कांवड़ यात्रा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जाएगी, और तिरंगा लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाएगी।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी और उत्तराखंड में 8 कंबाइंड कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। इन कंट्रोल रूम्स का संचालन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारी मिलकर करेंगे, ताकि कांवड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी यात्रा को 5 जोन में बांटा गया है।
यात्रा रूट पर जगह-जगह हेल्थ शिविर और कांवड़ शिविर बनाए जाएंगे। इन शिविरों में कांवड़ियों के ठहरने, आराम करने और खाने-पीने की व्यवस्था होगी। महिलाओं के लिए अलग से शिविर की व्यवस्था की गई है। हेल्थ शिविरों में एंटीवेनम इंजेक्शन भी मौजूद रहेंगे।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे किसी भी समस्या के दौरान उनसे संपर्क कर सहायता प्रदान की जा सकेगी। ग्रुप में चलने वाले कांवड़ियों के ग्राम और थाने का उल्लेख भी अनिवार्य किया गया है।
यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिन रूट्स से यात्रा निकलती है, वहां से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली एक्सप्रेस वे, देहरादून एक्सप्रेस वे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर 21 जुलाई की रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बैन रहेगा।
बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, जिसमें डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आईबी, इंटेलिजेंस, एलआईयू की टीम एक्टिव रहेगी। इस प्रकार, कांवड़ यात्रा 2024 की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिससे यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाया जा सके।
Published on:
06 Jul 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
