28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर से लगेगा Lockdown ! सख्त होने लगीं पाबंदियां, ऑनलाइन हुए स्कूल, कोविड कमांड सेंटर भी सक्रिय

Omicron: उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 7500 से ज्यादा मामले सामने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख यूपी यूपी समेत पूरे देश में कई राज्यों की सरकारों ने सख्त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। सीएम योगी ने स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दे दिये हैं।

2 min read
Google source verification
फिर से लगेगा Lockdown !  सख्त होने लगीं पाबंदियां

फिर से लगेगा Lockdown ! सख्त होने लगीं पाबंदियां

Omicron: लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट साफ महसूस की जा रही है। रविवार को जारी नये आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 7500 से ज्यादा मामले सामने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख यूपी यूपी समेत पूरे देश में कई राज्यों की सरकारों ने सख्त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। सीएम योगी ने स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दे दिये हैं। इससे आशंका उठने लगी है कि क्या फिर धीरे-धीरे लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर हाई लेवल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निगरानी समितियां और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स को पूर्णतः सक्रिय किया जाए। होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की जरूरत और टेलिकन्सल्टेशन क लिए पृथक-पृथक नम्बर जारी किए जाएं। जनपदीय आईसीसीसी में चिकित्सकों का पैनल तैनात करते हुए लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

यह भी पढ़ें: यूपी में स्कूलों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, कोरोना के बढ़तें मामलों को देख सीएम योगी ने दिया आदेश

सख्त होने लगी पाबंदियां

राजधानी लखनऊ में जहां रात्रिकालीन कर्फ्यू पहले से जारी है वहीं लखनऊ में 8 फरवरी तक धारा 144 भी लगा दिया है। साथ ही विधानसभा के आसपास धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। नये आदेश के तहत विधानसभा के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेंडर और हथियार आदि लेकर आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर धर्म स्थलों पर 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। फिलहाल यूपी सरकार ने पहले ही 10वीं तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। वहीं जिम, स्पा, सिनेमाहाल आदि को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 981 ट्रेनें रेलवे ने कीं रद, यूपी की भी कई ट्रेनें शामिल, यहां देखिए लिस्ट