31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

DAP Price Hiked महंगाई की वजह से किसान मायूस हो गया है। पहले डीजल की रोजना बढ़ते रेट ने किसानों की कमर तोड़ दी तो अब एक अप्रैल से डीएपी के रेट में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इफको ने डीएपी के रेट में करीब 150 रुपए बढ़ा दिए हैं। किसान को इस वक्त कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।

2 min read
Google source verification
 DAP price hiked डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

DAP price hiked डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

यूपी में किसान इस वक्त महंगाई की दोहरी मार झेल रहे हैं। अभी तक तो डीजल के बढ़ते दामों की वजह से किसानों के माथे पर सिलवटें पड़ रहीं है उस पर अब खाद खरीदने में भी अधिक धन खर्च करना पड़ेगा। डीएपी यानी डाइ अमोनियम फास्फेट की कीमतें आसमान की उंचाई तक पहुंच गई हैं। डीएपी के दामों में 150 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़े दाम की खाद पहुंच चुकी है। सरकार निर्देश जारी करते हुए कहाकि, डीएपी खाद की बिक्री प्रिंट रेट पर हो, ताकि पुरानी खाद किसानों को कम कीमत पर मिल सकेगी।

1350 रुपए हुआ डीएपी

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड यानी इफको ने डीएपी के दामों में पहली अप्रैल से बढ़ोतरी की है। किसानों को 50 किलोग्राम का पैकेट पहले 1200 रुपए में मिल रहा था, अब उन्हें इसी खाद पैकेट को खरीदने के लिए 1350 रुपए भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojana : अलर्ट, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त आने वाली है, तुरंत ई-केवाईसी करा लें 31 मार्च है अंतिम डेट

खेती की लागत और बढ़ेगी

खेती में सबसे अधिक किसान डीएपी खाद का उपयोग करता है। डीएपी के दाम बढ़ने से अब खेती की लागत और बढ़ जाएगी। और जिससे महंगाई भी बढ़ेगी। इफको ने पहले भी खाद के दामों में बढ़ोतरी की थी पर सरकार अलर्ट थी तो किसानहित में सब्सिडी बढ़ा दी। जिस वजह से किसानों पर इसका असर नहीं पड़ा था।

यह भी पढ़ें : सावधान, कहीं आपके ट्रैक्टर का इंजन नंबर फर्जी तो नहीं

प्रिंट दर पर डीएपी बेचें दुकानदार

खाद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने बताया कि, यूपी में डीएपी का करीब दो लाख टन पिछला स्टाक उपलब्ध है। उसे 1200 रुपए में ही बिक्री करने का निर्देश दिए गए हैं। जबकि इधर पहुंच रही खाद की बोरियों पर 1350 रुपए प्रिंट किया गया है। किसानों को प्रिंट दर पर ही खाद बेची जाए। नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी।

यूरिया की कीमत बढ़ी पांच किलो मालभी हुआ कम

खेती में प्रयोग होने वाला एक अहम वस्तु यूरिया की कीमत भी बढ़ी, और साथ ही बैग में पांच किलो माल भी कम हो गया है। अब 50 किलो के यूरिया बैग में 45 किलो खाद आएगा। वहीं, यूरिया का 45 किलो का बैग 267 रुपए में मिलेगा, जबकि एनपीके खाद की कीमतें कंपनी व मिश्रण के अनुपात के हिसाब से अलग-अलग हैं।

जायद का सीजन शुरू

अब जायद फसल मूंग, उड़द, मक्का इत्यादि दलहन की फसलों की बुआई का सीजन शुरू हो गया है। किसानों को डीएपी नई रेट पर खरीदना पड़ेगा। जुलाई में धान व बाजरा की बुआई के लिए खरीफ फसल में डीएपी का इस्तेमाल होता है।