
Defence Minister Rajnath Singh
Defence Minister Rajnath Singh अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर 4 सितंबर को दोपहर 12:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अनुसार एयरपोर्ट से वे सीधे कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास जाएंगे। शाम 6:00 बजे, राजनाथ सिंह सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में आयोजित "सांस्कृतिक संध्या" कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।
अगले दिन गुरुवार को रक्षा मंत्री सुबह 10:00 बजे "सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट" में आयोजित "जॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस" में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न सैन्य कमांडरों के साथ सामरिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद शाम 5:00 बजे, राजनाथ सिंह "इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर" में एक महत्वपूर्ण पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे प्रमुख साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे।
दौरे के अंतिम दिन 6 सितंबर को रक्षा मंत्री सुबह 11:00 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद 11:30 बजे वे ऐकेडी पब्लिक स्कूल आलमबाग में आयोजित बैठक में कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना होगा। बैठक के समापन के बाद वे दोपहर 12:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राजनाथ सिंह का यह दौरा लखनऊ में क्षेत्रीय विकास कार्यों की गति को तेज करने, स्थानीय मुद्दों को सुनने और उनका समाधान करने के उद्देश्य से किया गया है। उनकी यात्रा के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण आयोजनों का हिस्सा बनने के साथ-साथ वे स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के साथ अपने संसदीय क्षेत्र की प्रगति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे, जिससे उनके क्षेत्र के नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित हो सकेगा।
Published on:
04 Sept 2024 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
