
Traffic Rules
Lucknow Traffic: लखनऊ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए अब सावधान होने का समय आ गया है। शहर की पुलिस ने नियमों का पालन न करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बड़े पैमाने पर चालान काटे हैं।
पुलिस की विशेष जांच के दौरान विभिन्न धाराओं के तहत कुल 1264 चालान काटे गए। इनमें हेलमेट न पहनने पर 699, नो-पार्किंग में 305, रेड लाइट जम्प करने पर 143, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के लिए 29, गलत नंबर प्लेट वाले 29 दोपहिया वाहनों, और तीन सवारी ले जाने पर 16 चालान शामिल हैं।
रेड लाइट जम्प करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिससे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात होकर यह कार्रवाई की। यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई करने का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। यातायात नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है और इससे शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सकता है। लखनऊ पुलिस का यह कदम सही दिशा में एक अहम प्रयास है।
Published on:
03 Sept 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
