
Online Business
Online Business: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा। नगर आयुक्त के अनुपस्थित होने पर व्यापारियों ने अपना प्रतिवेदन उनके सहयोगियों को सौंपा।
प्रतिवेदन में व्यापारियों ने वर्तमान समय में ऑनलाइन कारोबार के बढ़ते प्रभाव से फुटकर दुकानदारों की मुश्किलों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण व्यापारियों को अपने खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है।
प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण बहुत से युवा और महिलाएं स्वरोजगार के तहत अपने घरों में किराना, स्टेशनरी, बुटीक, चाय जलपान आदि की दुकानें खोलकर जीवन यापन कर रहे हैं।
व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ऐसे मकानों को व्यावसायिक दर्जा देकर उनसे व्यावसायिक टैक्स वसूल रही है। व्यापारियों की मांग है कि आवासीय भवनों में कम से कम 33 प्रतिशत हिस्से को व्यावसायिक उपयोग में छूट प्रदान की जाए, ताकि बढ़ती महंगाई एवं लागत में छोटे दुकानदारों को राहत मिल सके।
प्रतिवेदन में प्रतिनिधिमंडल ने तालकटोरा रोड का नाम श्याम बिहारी मिश्र मार्ग पर घोषित होने के बावजूद शिलापट न लगाए जाने पर नाराजगी जताई और शिलापट तत्काल लगाने की मांग की।
Published on:
17 Jul 2024 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
