
शहर में छिड़काव की व्यवस्था की जाए
इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की आपात बैठक देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने पर चर्चा की गई। बैठक सावधानी बरतने की जनता से अपील की गई।महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी अपने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है लगातार शहर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिससे हम सबको सावधान रहना है।
शहर में छिड़काव की व्यवस्था की जाए
अपनी सुरक्षा तथा अपने परिवार की सुरक्षा करनी है। इससे बचने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिये और सावधान रहना होगा। मास्क का प्रयोग सोशल डिस्टेंस इत्यादि बनाये रखना होगा । महासमिति ने प्रशासन से मांग की है भीड़भाड़ वाले इलाकों में तथा मुख्य मुख्य चौराहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाए।
सभी सरकारी विभाग में अलर्ट किया जाए
सरकारी विभाग को सचेत किया जाए कि वह अपनी अपनी जिम्मेदारी समझे जिससे सभी का बचाव हो सके। बैठक डॉक्टर आरपी सिंह, सरिता वर्मा, विनोद चौधरी , नितिन सिंह पटेल, सुशीला गुप्ता, नमिता पांडे, अच्छे लाल वर्मा, राहुल पांडे, विजय साहू आदि लोग शामिल हुये।
Published on:
10 Apr 2023 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
