
Lucknow Metro
बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार सुबह एक कोच में आग लगने की घटना से मची हड़कंप। बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण हुई इस आग को मेट्रो स्टेशन के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काबू में कर लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) ने इस घटना के तुरंत बाद मेट्रो सेवा को थोड़े समय के लिए रोका, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही सेवा को पुनः बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है और इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
यात्रियों ने मेट्रो प्रशासन की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं और निर्देशों का पालन करें। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जो मेट्रो प्रशासन की सतर्कता और तेजी से की गई कार्यवाही का परिणाम है।
Published on:
19 May 2024 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
