30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिक्स्ड डिपॉजिट से कमाएं बढ़िया रिटर्न, इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें

Fixed Deposit Interest Rate अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करना चाहते हैं तो एक अच्छी खबर है। इन दो बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज को बढ़ाया है। इन बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट में इनवेस्ट कर आप कुछ पैसा कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य निजी और सरकारी बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों को जानें।

2 min read
Google source verification
फिक्स्ड डिपॉजिट से कमाएं बढ़िया रिटर्न, इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें

फिक्स्ड डिपॉजिट से कमाएं बढ़िया रिटर्न, इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें

पुराने वक्त से ही व्यक्ति इमरजेंसी के लिए कुछ फंड बचाकर रखता है। या फिर कहीं निवेश करता है। जिससे बुरे वक्त में वह बचाया हुआ धन काम आ सके। इस वक्त फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का बहुत ही अच्छा मौका है। कई निजी क्षेत्र और सरकारी बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। जिसमें एसबीआई और एचडीएफसी बैंक प्रमुख हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में इस पर बचत खाते से अधिक ब्याज मिलता है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज सामान्य नागरिक से कुछ अधिक होता है तो तैयार हो जाइए अगर आपको कुछ धन इनवेस्ट करना है तो इन बैंकों में अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज दे रहा है। इसके अतिरिक्त कई निजी बैंक है जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर भारी ब्याज देते हैं। जैसे, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, यस बैंक, डीसीबी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक और धनलक्ष्मी बैंक की एक लम्बी लाइन हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी की राखी पाल की कहानी बनी मिसाल, शार्क टैंक इंडिया शो के जज हुए प्रभावित स्टार्टअप में किया ढेर सारा इनवेस्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का फिक्स्ड डिपॉजिट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 2.9 फीसद से 5.5 फीसद तक का ब्याज देगा। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस प्वाइंट का फायदा मिलेाग। यानि 3.4 फीसद से 6.30 फीसद तक ब्याज मिलेगा।

एसबीआई वीकेयर (SBI WECARE) डिपॉजिट स्कीम

इसके अतिरिक्त स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई योजना शुरू की है। जिसका नाम है स्पेशल एसबीआई वीकेयर (SBI WECARE) डिपॉजिट स्कीम है। यह योजना 30 सितंबर 2022 तक ही लागू है। इसमें सीनियर सिटीजन को उनकी रिटेल एफडी पर 5 साल और ज्यादा की अवधि के लिए मौजूदा 50 बेसिस प्वॉइंट्स के अलावा अतिरिक्त 30 बेसिस प्वॉइंट्स का भुगतान होगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी 2 करोड़ से कम की एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है।

यह भी पढ़ें :यह है वो चार खतरनाक ऐप अगर चूके तो सेकेंडों में कर देंगे आपका बैंक खाता खाली

एचडीएफसी बैंक की एफडी पर नई ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक 7 दिन से 10 साल के बीच की एफडी पर 2.50 फीसद से 5.60 फीसद तक ब्याज देता है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन से 10 साल के बीच की एफडी पर 3 फीसद से 6.35 फीसद तक ब्याज देता है।

निजी बैंक में एफडी की ब्याज दरें जानें

इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी का ब्याज देते हैं। यस बैंक एक साल की एफडी पर 5.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। डीसीबी बैंक एक साल की FD पर 5.55 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक साल की एफडी पर 5.52 फीसद तो बंधन बैंक 5.52 फीसद का इंटरेस्ट दे रहा है। और धनलक्ष्मी बैंक एक साल की एफडी पर 5.15 फीसद का ब्याज दे रहा है।

निजी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट कितना सुरक्षित जानें

आमतौर पर निजी बैंक ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट जुटाने के लिए अधिक ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। आरबीआई की सब्सिडियरी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से पांच लाख रुपए तक की FD पर इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। मतलब है कि 5 लाख रुपए तक की एफडी बिल्कुल सुरक्षित है।