scriptरिकॉर्ड स्तर से 11000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत भी घटी, जानिए आज का भाव | Gold cost heavy fall 11000 rupees cheap and know gold new rate | Patrika News
लखनऊ

रिकॉर्ड स्तर से 11000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत भी घटी, जानिए आज का भाव

– पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपए प्रति 10 ग्राम- चांदी भी 1,847 रुपए लुढ़ककर 67,073 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गई

लखनऊMar 02, 2021 / 09:28 pm

Neeraj Patel

1_14.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के देश अन्य राज्यों में सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर से बड़ी गिरावट आई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपए के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर से 11000 रुपए गिरकर 45,905 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 1,847 रुपए लुढ़ककर 67,073 रुपए प्रति किलो ग्राम रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,920 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था। सोने-चांदी की कीमतों को देखें तो 7 अगस्‍त 2020 को गोल्‍ड की कीमत 57,008 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। तब से इस कीमती पीली धातु के दामों में शुक्रवार 26 फरवरी 2021 तक 11,409 रुपए की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

वहीं, चांदी 7 अगस्‍त 2020 को 77,840 रुपए प्रति किग्रा पर थी, जो बीते शुक्रवार को 10,421 रुपए कम होकर 67,419 रुपए पर पहुंच गई है। अब हालांकि, अब हर दिन गिरती कीमतों के कारण ज्‍यादातर निवेशक इस ऊहापोह में हैं कि उन्‍हें गोल्‍ड में निवेश करना चाहिए या कुछ और इंतजार करना चाहिए। वहीं, कुछ निवेशक अपने पास मौजूद गोल्‍ड को बेचने या रोक कर रखने को लेकर उलझन में हैं।

उत्तर प्रदेश में सोने की कीमत में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। सोना एक बार फिर से धीरे-धीरे सस्ता हो रहा है। सोने की कीमत 50,000 रुपए से नीचे लुढ़क गई है। दरअसल शेयर बाजार (Share Market) में तेजी और कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों के कारण आज सर्राफा बाजार लुढ़क गया। सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में बड़ी मंदी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें – अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल

लखनऊ के एक ज्वैलर्स का कहना है कि सोने के रिकॉर्ड भाव की बात करें तो कीमत में अब तक 11000 रुपए की गिरावट आ चुकी है। सोना 7 अगस्त 2020 को अपन उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमत 7 अगस्त 2020 को 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम क उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका थी। जबकि चांदी की कीमत 77,840 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

Home / Lucknow / रिकॉर्ड स्तर से 11000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत भी घटी, जानिए आज का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो