
मानसून का कहर जारी
Heavy Rainfall: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। पहाड़ से मैदान तक, बारिश की बौछारों ने कहीं राहत पहुंचाई है, तो कहीं आफत का कारण बनी है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया, लेकिन जलभराव और बिजली कटौती की समस्याओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, और आजमगढ़ सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, और गाजियाबाद में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के कई जिले बारिश से प्रभावित हो रहे हैं। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि 12 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना है।
भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगा और सरयू नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वाराणसी और प्रयागराज समेत कई जिलों में लोग गंगा के विकराल रूप से भयभीत हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे जाने से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है।
Published on:
11 Aug 2024 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
