
चिनहट इलाके में तेज रफ्तार एसयूवी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के अगले हिस्से में फंसकर बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। जबकि आरोपी कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
चिनहट के बिहारी पुरम निवासी नौमीनाथ कनौजिया शनिवार देर शाम पत्नी नीतू सिंह और 6 वर्षीय बेटे राज के साथ बाइक से मल्हौर से चिनहट तिराहे की ओर जा रहे थे। इसी बीच मल्हौर रोड पर शनि मंदिर के पास बगल में चल रही तेज रफ्तार एसयूवी कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपती और बच्चा उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। जबकि बाइक कार के बोनट में फंस गई। हादसे के बाद मौके से भागने के प्रयास में चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। इससे बोनट में फंसी बाइक घिसटते हुये बिजली के पोल के बीच जा फंसी। इससे दोनों वाहन रुक गए।
हादसा देख लोगों के होश उड़ गए। राहत की बात यह रही कि कार पोल से टकराने के बाद रुक गई। यदि ऐसा नहीं होता तो आसपास के अन्य लाेग भी चपेट में आकर हादसे का शिकार हो सकते थे। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी के मुताबिक तीनों की हालत गंभीर बनी है। कार को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Published on:
28 Apr 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
