6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में भीषण दुर्घटना…टैंकर से टकराकर रोडवेज बस खाई में पलटी, पांच की मौत… दुर्घटनास्थल पर मची है अफरा तफरी

बृहस्पतिवार शाम लखनऊ में कैसरबाग बस स्टैंड से करीब 54 सवारी लेकर रोडवेज बस हरदोई के लिए निकला था। बस काकोरी के टिकैतगंज के पास पहुंची ही थी कि तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

anoop shukla

Sep 11, 2025

Up news, accident

फोटो सोर्स: पत्रिका, लखनऊ में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी बस

लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, हादसा काकोरी क्षेत्र में हुई है यहां हरदोई से आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और बीस यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटनास्थल पर जुटी भीड़ और पुलिस ने घायलों को निकाल कर काकाेरी सीएचसी पहुंचाया है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं।

टैंकर से टकराकर रोडवेज बस गड्ढे में पलटी

जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों ने बताया कि इन दिनों सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य होने की वजह से पानी का टैंकर वहीं खड़ा था।इसी दौरान रोडवेज बस टैंकर से टकराकर बीस फीट गहरी खाई में गिर गई, इसमें वहां मौजूद तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए। कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। घायलों को काकोरी सीएचसी समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही DM,CP भारी फोर्स के साथ पहुंचे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली DM और ज्वाइंट CP सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। दुर्घटना स्थल पर क्रेन की मदद से बस को सीधा किया। उसके बाद उसके नीचे दबे लोगों को निकाला। DM लखनऊ विशाख जी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बस में 54 यात्री सवार थे, और वह हरदोई से कैसरबाग डिपो लखनऊ आ रही थी। पता