
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स- Freepik)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई, शनिवार को किया जाएगा। परिषद पहले ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए टाइमटेबल जारी कर चुकी है। जिन छात्रों को मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में अंक सुधारने का मौका मिला है, उनके लिए यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है।
परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक चलेगी, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी, जिसमें कक्षा 12वीं के छात्र परीक्षा देंगे।
UP बोर्ड ने परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराई है। छात्र "नोटिस सेक्शन" में जाकर पहले नंबर की सूचना पर क्लिक करके टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बोर्ड ने 25 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। इस वर्ष 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा, जबकि 12वीं में 81.15% छात्र-छात्राएं सफल हुए। 12वीं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उनका पास प्रतिशत 86.37% रहा, वहीं लड़कों का परिणाम 76.60% रहा।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड को सुधारना चाहते हैं। सफल होने पर यह परिणाम भविष्य में प्रवेश या नौकरी के दौरान उपयोग में लाया जा सकेगा।
Published on:
25 Jul 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
