30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रेलवे मना रहा है पर्यटन पर्व

भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को रेलयात्रा के लिए आकर्षित करने के मकसद से नई पहल शुरू की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Oct 09, 2017

Lucknow Railway News

लखनऊ. भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को रेलयात्रा के लिए आकर्षित करने के मकसद से नई पहल शुरू की है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर तैनात अफसरों को पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किये जाने की पहल हुई है। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ सहित अन्य स्टेशनों पर पर्यटन पर्व के नाम से विशेष अभियान की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें - पर्यावरण संरक्षण के लिए इस बार कच्ची मिटटी के लक्ष्मी-गणेश

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर शुरू हुई पहल

रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देश पर पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे के विभिन्न मंडलों पर 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2017 तक ’पर्यटन पर्व’ मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्टेशनों पर पर्यटन स्थलों से संबधित बैनर पोस्टर लगाये गये हैं और सूचना व उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से ट्रेनों की सूचना के साथ-साथ नजदीकी पर्यटन स्थलों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा फ्रंट लाइन स्टाफ को पर्यटकों एवं आम यात्रियों खासकर विदेशी पर्यटकों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने के लिए कहा गया है। स्टेशन परिसर के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए साफ-सफाई व खानपान सुविधाओं को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है ।

यह भी पढ़ें - अंत्योदय बस सेवा की पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे शुरुआत

लखनऊ मंडल में नामित किये गए अधिकारी

’पर्यटन पर्व’ को सफल बनाने के लिए मंडल के अधिकारियों को गोरखपुर जंक्शन, खलीलाबाद, मगहर, नौगढ़, बढ़नी, बहराइच, बलरामपुर, तुलसीपुर, नौतनवां, स्वामी नारायण छपिया स्टेशन, सीतापुर, सीतापुर कैंट, डालीगंज स्टेशन, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर स्टेशन, दुधवा, मैलानी, कटरा और लखनऊ जंक्शन स्टेशनों के निरीक्षण के लिए नामित किया गया है ।

यह भी पढ़ें - यूपी में मिशन इंद्रधनुष की हुई शुरुआत, स्वास्थ्य महकमे के साथ रेलवे ने भी चलाया अभियान