24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे के अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

दूसरे के अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें? इसके छह माध्यम हैं। इन माध्यम को अपना कर आप बस चुटकियों में अपने खाते में लाखों रुपए डाल सकते हैं। चौंकने वाली बात तो है।

2 min read
Google source verification
bank_account.jpg

लखनऊ. राजेश सिन्हा उम्र करीब 60 साल। बेटे का अचानक फोन आया कि, पापा पैसे की जरुरत है, तुरंत पैसे बैंक अकाउंट में डलवा दें। शाम के छह बज रहे थे, राजेश सिन्हा परेशान हो गए कि बंगलुरू में पढ़ रहे इंजीनियरिंग के छात्र संदीप को पैेसे कैसे पहुंचाएं। बैंक बंद हो गए होंगे। तब राजाजीपुरम में उनके पड़ोसी आर के अग्रवाल का बेटा अजय बाहर खड़ा था, उसने राजश सिंन्हा को परेशान देख पूछा लिया, अंकल क्या बात है। राजेश ने सारी परेशानी बता दी। इस पर वह चौंका गया और अरे अंकल आप एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर करना नहीं जानते हैं। यह तो बड़ा आसान है। मैं आपको बताता हूं कि क्या-क्या माध्यम हैं, जिनसे एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर मिनटों में ट्रांसफर किया जाता है।

इस दौर में अब घर बैठे ही कोई भी व्यक्ति आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड या पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आज डिजिटल ट्रांजेक्शन के कई विकल्प मौजूद हैं।

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS)

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर करने का सबसे तेज माध्यम है। इसके जरिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से फंड चुटकियों में ट्रांसफर होता है। इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दो माध्यम हैं। फंड ट्रांसफर तुरंत और सुरक्षित तरीकें से होता है। यह ट्रांसफर RBI के देखरेख में होता है। इसका प्रयोग आमतौर पर ज्यादा पैसे भेजने के लिए किया जाता है। इससे फंड ट्रांसफर करने की Minimum amount 2 लाख रुपए है।

नेशनल इल्कट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT)

नेशनल इल्कट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की शुरूआत 2005 में की गई थी। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकता है। इसमें पैसे भेजने की कोई न्यूनतम या अधिकतम राशि नहीं है। इससे भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

तत्काल भुगतान सेवा (IMPS)

तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service) छोटे राशि को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने का एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की जरूरत होती है। अलग अलग बैंक में अलग अलग नियम लागू हैं।

यह भी पढ़ें : Cashless Health Scheme- यूपी के सरकारी कर्मचारी ऐसे उठाये कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ, ये है पंजीकरण का तरीका

Bank Apps के जरिए

अब ज्यादातर बैंक अपने ऐप के जरिए ग्राहकों को कई तरह की सुविधा प्रदान करती है। इन बैंक ऐप्स के जरिए आप अपने अकाउंट से किसी भी बैंक के अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

चेक के जरिए

चेक द्वारा फंड ट्रांसफर करने की प्रक्रिया आज भी लोग बड़ी संख्या में अपनाते हैं। आज भी ग्राहकों को चेक पर ज्यादा भरोसा है। चेक से कोई भी व्यक्ति आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर कर सकता है।

यह भी पढ़ें : दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहे सक्रिय मौसम विभाग का भारी बर्फबारी और यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

Digital Wallet

बैंक ऐप्स के साथ डिजिटल वॉलेट के जरिए भी आसानी से पैसे का लेनदेन किया जाता है। इसे ई-वॉलेट भी कहा जाता है। इसके जरिए आप फंड ट्रांसफर के अलावा शॉपिंग, टिकट बुकिंग आदि की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं।