scriptLIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 47149 पहुंचा, नवनीत शिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव | LIVE Coronavirus UP News Update The number of infected reached 47149 | Patrika News

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 47149 पहुंचा, नवनीत शिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव

locationलखनऊPublished: Jul 19, 2020 05:54:17 am

LIVE Coronavirus UP News Update : यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। नवनीत सिकेरा (IPS Navneet Sikera) की गिनती यूपी पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है।

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 47149 पहुंचा, नवनीत शिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 47149 पहुंचा, नवनीत शिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 1986 नए मरीज मिले। यह एक दिन में मिले नए केसों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को रिकार्ड 2083 मरीज मिले थे। अब यूपी में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 47,149 पहुंच गया है। वहीं कोरोना से बीते 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हुई। यह वायरस प्रदेश में कुल 1108 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 28,664 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 17,264 है।

नवनीत सिकेरा भी कोरोना पॉजिटिव

यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा (IPS Navneet Sikera) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नवनीत सिकेरा की गिनती यूपी पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। वह इंस्पेक्टर जनरल की रैंक पर तैनात हैं। नवनीत सिकेरा को आनंदी वाटर पार्क कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है।

कई मंत्री कोरोना की चपेट में

इसके अलावा कोरोना वायरस योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी और रघुराज सिंह के साथ अब प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

24 लोगों की मौत

वहीं बीते 24 घंटे में जिन 24 मरीजों की मौत हुई, उनमें कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद और बरेली के दो-दो तथा लखनऊ, फिरोजाबाद, अयोध्या, गाजीपुर, प्रयागराज, मथुरा, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, झांसी, मैनपुरी, मीरजापुर, बांदा, मऊ और चंदौली का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

यहां इतने एक्टिव केस

यूपी में बीते 24 घंटे में 1,986 नए मामले सामने आए हैं। इनमें राजधानी लखनऊ में 224 नए केस आए हैं. वहीं गाजियाबाद में 104, वाराणसी में 102 और नोएडा में 90 नए मामले शामिल हैं। यूपी में कोरोना के 17264 एक्टिव केस हैं। जिनमें 2144 लखनऊ, 1534 गाजियाबाद, 953 नोएडा, 896 कानपुर में हैं।

कोरोना मीटर यूपी, 19 जुलाई

कुल केस- 47,149
नए मरीज- 1,986
ठीक हुए- 28,664
एक्टिव केस- 17,264
अब तक मौत- 1108
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो