5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ जिला जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता अब 2 अगस्त को

Lucknow District Athletics सचिव बीआर वरुण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 29, 2023

 केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता

लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जैवलिन थ्रो दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता अब 2 अगस्त, 2023 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित थ्रोअर सात अगस्त को जैवलिन थ्रो दिवस पर होने वाली राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस बारे में एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।


केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के अलावा अंडर-14, अंडर-16,अंडर -18, अंडर-20 और अंडर-23 आयु वर्ग में होगी। सभी वर्गों की प्रतियोगिताएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह आठ बजे से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि पहले यह चैंपियनशिप पांच अगस्त को होनी थी जिसकी तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है।

जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता: अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (मोबाइल नं 9415027942) से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयोजन की तिथि को प्रतियोगिता स्थल पर भी पंजीकरण करा सकते हैं।