
इकाना स्टेडियम पर 28.42 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया, नगर निगम ने भेजा नोटिस
Ekana IPL Tax: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के लखनऊ में होने वाले मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लखनऊ नगर निगम ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को 28.42 करोड़ रुपये के बकाया हाउस टैक्स को लेकर नोटिस जारी किया है। अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया तो स्टेडियम को सील भी किया जा सकता है, जिससे आगामी मैचों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेडियम प्रशासन ने इस दावे को गलत बताया है और इस मुद्दे को हल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की योजना बना रहा है।
लखनऊ नगर निगम के अनुसार, स्टेडियम प्रशासन पर 28.42 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया है और इस संबंध में कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके, अब तक भुगतान नहीं हुआ है। नगर निगम ने खेल मंत्रालय और बीसीसीआई से भी मदद की अपील की है। यदि समय पर टैक्स नहीं चुकाया गया तो स्टेडियम को सील किया जा सकता है।
स्टेडियम प्रशासन का कहना है कि 1 दिसंबर 2020 से निर्धारित 5.45 करोड़ रुपये और शेष 22.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना बाकी है। नगर निगम के नियमों के तहत केवल सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के खेल मैदानों को टैक्स में छूट दी जाती है, लेकिन इकाना स्टेडियम इस श्रेणी में नहीं आता, इसलिए उसे छूट नहीं मिलेगी।
यदि हाउस टैक्स विवाद सुलझ नहीं पाया, तो इकाना स्टेडियम में होने वाले IPL मैचों पर संकट आ सकता है। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम आईपीएल 2024 में अपने सात घरेलू मुकाबले इकाना स्टेडियम में खेलने वाली है। इन मैचों की तारीखें इस प्रकार हैं:
अगर समय रहते हाउस टैक्स विवाद नहीं सुलझता, तो स्टेडियम के सील होने की स्थिति में इन मैचों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा सकता है।
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने नगर निगम के इस दावे को गलत बताया है। अधिकारियों के अनुसार, हाउस टैक्स को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं और इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समाधान निकालने की योजना बनाई जा रही है।
इस विवाद के चलते लखनऊ के क्रिकेट प्रेमी चिंतित हैं। यदि स्टेडियम को सील कर दिया जाता है, तो IPL 2024 के मुकाबले लखनऊ में नहीं हो पाएंगे, जिससे स्थानीय प्रशंसकों को निराशा होगी।
Published on:
03 Mar 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
