8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

  Lucknow Metro: 15 जुलाई से लखनऊ मेट्रो की सेवाएं रात 10:30 बजे तक

Lucknow Metro Time : लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने सेवा समय में विस्तार करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब लखनऊ मेट्रो की सेवाएं 15 जुलाई 2024 से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 13, 2024

Lucknow Metro

Lucknow Metro

Lucknow Metro Update: लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अपने सेवा समय में विस्तार का निर्णय लिया है। 15 जुलाई 2024 से मेट्रो सेवाएं सुबह 06:00 बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक जारी रहेंगी। इस परिवर्तन के बाद, लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपने दोनों टर्मिनल स्टेशनों मुंशीपुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से रात 10:30 बजे रवाना होगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow University के 3 छात्रों ने किया बड़ा धमाका: IIM में MBA के लिए चयनित

LMRC के इस फैसले से लखनऊ मेट्रो यात्रियों को देर रात यात्रा करने में आसानी होगी और वे इस सेवा का भरपूर लाभ उठा सकेंगे।

सेवा समय में विस्तार का उद्देश्य

इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य मेट्रो यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना और उन्हें अधिक लचीला यात्रा समय देना है। विशेष रूप से, रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे राहत मिलेगी, जिससे वे अपनी यात्रा को और सुविधाजनक बना सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Shaheed Captain Anshuman Singh: मैंने बहू को बेटी जैसा माना, लेकिन उसने हमें मेडल तक छूने नहीं दिया...शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता का दर्द

मेट्रो सेवाओं का नया समय

नए समय के अनुसार, लखनऊ मेट्रो की सेवाएं 15 जुलाई 2024 से सुबह 06:00 बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक चलेंगी। अंतिम मेट्रो ट्रेन रात 10:30 बजे मुंशीपुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से प्रस्थान करेगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: UP Rain: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग का Alert

इस निर्णय के साथ, लखनऊ मेट्रो ने अपनी सेवाओं में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जो यात्रियों की जरूरतों और उनकी यात्रा को और भी अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाएगा।

यह भी पढ़ें: UP में भारी बारिश का कहर: 13 जुलाई तक वर्षा का दौर, 40 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का Alert