
Weather Updates : यूपी के 15 जिलों में आंधी-तूफान संग झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट, जानें इन जिलों के नाम
Weather alert यूपी का मौसम लगातार बदल रहा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का एक दौर और चलने की संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 से 21 सितंबर तक गरज के साथ मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। वहीं लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, राजधानी लखनऊ में अगले चार दिन तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। एक बड़ी सूचना यह है कि, उत्तराखंड की पहाड़ियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे आने वाले समय में यूपी के मौसम में भारी बदलाव होने की उम्मीद है। उत्तराखंड से लगे यूपी के शहरों में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है।
पूर्वी यूपी से गुजर रही है मॉनसून ट्रफ - जेपी गुप्ता
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, मॉनसून ट्रफ पूर्वी यूपी से गुजर रही है। ऐसे में अगले चार दिन प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। वैसे सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज कया गया।
पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं। 22 सितंबर तक पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र,चंदौली, भदोही, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, अयोध्या, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगरए लखनऊ, रायबरेली, अमेठी आदि जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में आंधी तूफान की भी आशंका है।
दिल्ली में बादल छाए रहेंगे
दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अगले पांच-छह दिन तक बरसात होने की संभावना नहीं है। 25 या 26 सितंबर को एक बार फिर हल्की बरसात होने के आसार हैं।
Published on:
19 Sept 2022 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
