6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP DFO Transfer: उत्तर प्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल: 23 डीएफओ के तबादले, कई जिलों में नई नियुक्तियां

UP Forest Department Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कई जिलों में नए प्रभारी डीएफओ की नियुक्ति की गई है। कुछ तबादले 1 जुलाई और 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। इससे विभागीय कार्य प्रणाली में गति आने की उम्मीद है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 27, 2025

कई जिलों में नए प्रभारी नियुक्त फोटो सोर्स : Patrika

कई जिलों में नए प्रभारी नियुक्त फोटो सोर्स : Patrika

DFO Transfer Update: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य वन सेवा (State Forest Service) के 23 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गुरुवार देर शाम जारी शासनादेश के अनुसार इन तबादलों में कई जिलों में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह फेरबदल विभागीय कार्यों में चुस्ती लाने और दक्ष प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय पर्यावरण संरक्षण, वन प्रबंधन, और क्षेत्रीय प्रशासनिक संतुलन की दृष्टि से लिया गया है। कुछ तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे जबकि अन्य 1 जुलाई और 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।

यह भी पढ़े : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: किस्तों में बिल जमा कर मिलेगा नया कनेक्शन

प्रमुख तबादले और नई तैनातियां

  • 1.संजय कुमार मल्ल को मैनपुरी का प्रभारी DFO नियुक्त किया गया है।
  • 2.चंद्र प्रताप सिंह को औरैया का प्रभारी DFO बनाया गया है। यह आदेश 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।
  • 3.राजीव कुमार को फर्रुखाबाद का DFO नियुक्त किया गया है।
  • 4.विनीता सिंह को अमरोहा का DFO बनाया गया है। उनका कार्यभार 1 अगस्त 2025 से प्रभाव में आएगा।
  • 5.संजीव कुमार को कासगंज में DFO का पद सौंपा गया है।
  • 6.अमरकांत शुक्ला को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय में तैनात किया गया है।
  • 7.तौफीक अहमद को उत्तर प्रदेश वन निगम में स्थानांतरित किया गया है।
  • 8.आशुतोष पांडेय को वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर भेजा गया है।
  • 9.प्रदीप कुमार वर्मा को बदायूं में DFO के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • 10.अमित सिंह को सुल्तानपुर भेजा गया है।
  • 11.उमेश तिवारी को अंबेडकरनगर का DFO नियुक्त किया गया है।
  • 12.दिलीप कुमार तिवारी को ओबरा में DFO का कार्यभार दिया गया है।
  • 13.मानेंद्र सिंह को फिरोजाबाद का प्रभारी DFO बनाया गया है।
  • 14.हरिकेश नारायण यादव को संतकबीरनगर भेजा गया है।
  • 15.राकेश कुमार को मिर्जापुर का DFO बनाया गया है। यह आदेश 1 जुलाई से लागू होगा।
  • 16.प्रोमिला को जौनपुर में DFO का पद सौंपा गया है।
  • 17.प्रीति यादव को संभल का प्रभारी DFO बनाया गया है।
  • 18.अर्शी मलिक को हापुड़ भेजा गया है।
  • 19.शिरीन को बस्ती का DFO नियुक्त किया गया है।
  • 20.हरेंद्र सिंह को बुलंदशहर में DFO पद पर तैनात किया गया है। यह आदेश 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
  • 21.राकेश चंद्र यादव को हाथरस भेजा गया है।
  • 22.कमल कुमार को रेनुकूट में तैनाती दी गई है।
  • 23.विनोद कुमार को शाहजहांपुर का DFO बनाया गया है।

यह भी पढ़े : UPCATET-2025 का परिणाम घोषित, 14,802 छात्रों को कृषि विश्वविद्यालयों में मिला प्रवेश

प्रशासनिक उद्देश्यों के तहत तबादले

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह तबादले पूरी तरह विभागीय मूल्यांकन, क्षेत्रीय आवश्यकताओं और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। विशेष रूप से जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण संस्थान, निगम या विभागाध्यक्ष कार्यालय भेजा गया है, उन्हें नीति निर्माण और प्रशासनिक मार्गदर्शन के कार्यों में लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े : लखनऊ की रेजीडेंसी को मिलेगा नया रूप- चौड़ी सड़कें, फूड जोन और थीम स्कल्पचर्स से होगा कायाकल्प

तबादलों की समय-सारणी और प्रभाव

इनमें से अधिकांश तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं, जबकि कुछ स्थानांतरण 1 जुलाई और 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नई तैनाती वाले जिलों में नियत समय पर कार्यभार ग्रहण करें।

यह भी पढ़े : कांवड़ यात्रा को योगी सरकार बनाएगी ईको-फ्रेंडली और हाईटेक, सीएम ने दिए सख्त निर्देश

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई रणनीति की उम्मीद

वन विभाग में इस व्यापक फेरबदल को राज्य सरकार की उस रणनीति से जोड़ा जा रहा है जिसके तहत पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने, वन क्षेत्रों में सघन निगरानी और वृक्षारोपण जैसे अभियानों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए नई नेतृत्व व्यवस्था की गई है। आने वाले दिनों में प्रत्येक जिले में वन विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ को दिसंबर तक मिलेगा अत्याधुनिक सात मंजिला रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश में वन विभाग के 23 अधिकारियों का तबादला यह दर्शाता है कि शासन प्रशासनिक गतिशीलता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को प्राथमिकता दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नई नियुक्तियों से विभागीय कार्यों में गति आएगी और पर्यावरणीय योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।