29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलिहाबाद,काकोरी के आम के बागों में दिखे बौर, किसानों ने अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई

आम के पेड़ों में बौर देख, बागवान हुए बाग-बाग बोले,’ इस बार हो सकता है अच्छा मुनाफा, उतार सकते है अपने कर्ज

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 11, 2023

अबकी बार आम की अच्छी फसल

अबकी बार आम की अच्छी फसल

दुनियाभर भर में अपने लजीज स्वाद और बेहतरीन खुशबू के लिए मशहूर लखनऊ मलिहाबादी ,काकोरी आम, इन दिनों अपने शुरुआती बौर के रूप में दिखने लगा है। मलिहाबाद क्षेत्र में 31000 हेक्टेयर जमीन पर दशहरी समेत, कई किस्मों के आमों की पैदावार होती है।

यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव : पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी


लखनऊ के क्षेत्र में दिखे आम के बौर

मलिहाबाद,काकोरी माल, मोहनलालगंज की 70 फीसदी आबादी आम पर निर्भर है। सर्दी के बाद वसंत ऋतु के आने के साथ आम में बौर लग गए हैं। जिस तरह से पेड़ों पर आम का बौर आया है, उससे संभावना जताई जा रही है कि इस बार फसल ठीक-ठाक होगी।

यह भी पढ़ें: UP कैबिनेट मीटिंग में रखे गए 22 प्रस्ताव, 21 पर लगी मोहर, जानिए खास बातें


कई साल बाद दिखे आम के बौर

काफी अरसे बाद इस बार आम के पेड़ में बौर आए हैं। कई सालों बाद पछुआ बयार के झोंके से बागवानों में पूरी उम्मीद जगा दी है। मौसम का मिजाज इसी तरह रहा, तो आम इस बार लोगों की पहुंच में रहेगा। आम के बौरों को कीटों व रोगों से बचाने के लिए बागबानों ने दवाओं का छिड़काव कराना शुरू कर दिया है। बागवानों के मुताबिक, काफी अरसे बाद आम के लिए अनुकूल मौसम बन रहा है। जिसके चलते बीते सालों की शून्यता मुनाफे में तब्दील हो सकती है।

यह भी पढ़ें: पुलिस अधिकारियों ने लगाए ठुमके, देखिए वीडियो


3 साल के लिए खरीदते है बाग

राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में बौर आने से, मौसम बहुत अच्छा है, जो आम के पैदावार के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यदि समय पर आम की खेती वाले किसानों को दवा मिल जाए और फसल पैदा होने के बाद आम समय से मंडियों में पहुंच जाए, तो एक किसान के लिए कितना अच्छा होगा यह समझना आसान नहीं। बागों को खरीद कर देखभाल करने वाले रमेश चंद्र और अरविंद कुमार का कहना है कि वे आम बागान के मालिकों से बाग तीन साल के लिए खरीदते हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का अपराधियों पर अटैक, 3 दर्जन लोगों पर कार्रवाई के लिए पीडीए तैयार


परिवारों के साथ बाग में ही रहते हैं किसान

एक बाग की कीमत 50,000 से छह लाख तक होती है। बाग खरीदने के बाद वे बाग में ही परिवार के साथ रहकर, पेड़ों का थाला बना, उसकी गुडाई और सिचाई करते हैं। ताकि आम की फसल बेहतर हो सकें। आम में बौर आते ही उसे फंगस और हापरकीट से बचाव के लिए एकालक्ष्य, क्लोरापासरीफास, औपेलाफास, इमिडाक्लोपिड जैसी दवाओं का छिड़काव करते हैं।