19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को मिला संगठनों का समर्थन, बड़े प्रदर्शन की तैयारी

लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि अब भारत सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिये क्योंकि हाल ही में 5 राज्यों ने भी पुरानी पेंशन बहाल कर दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 27, 2023

पुरानी पेंशन को लेकर प्रदर्शन

पुरानी पेंशन को लेकर प्रदर्शन

अटेवा, एनएमओपीएस के माध्यम से 1 जून 2023 से निकाली जा रही, एनपीएस,निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के लिये उ.प्र. के कर्मचारी,शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के सहयोग और समर्थन के लिये आवश्यक बैठक का आयोजन किया, जो राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के कार्यालय में की गई।

यह भी पढ़ें: Lucknow Weather Update: लखनऊ का मौसम कभी गरम तो कभी सुहावना, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम


बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु ने कहा कि 1 जून 2023 से एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा की शुरुआत चम्पारण (बिहार) से की जायेगी। यह वही स्थान है जहां से महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आन्दोलन की शुरुआत की थी। इस यात्रा के माध्यम से भारत सरकार व उ0प्र0सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने व निजीकरण समाप्त करने की मांग की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग सहित कई संगठनों ने किया सपोर्ट

बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार माध्यम से एक पोस्टर भी लांच किया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा यात्रा में भाग लेने का आश्वासन दिया गया। पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता भारत सिंह ने कहा कि अटेवा के माध्यम से निकाली जा रही यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का काम सभी कर्मचारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: Menstrual Hygiene Survey 2023: 86.6 प्रतिशत महिलाएं चाहती हैं मेंस्ट्रुअल फ्रेंडली वर्कप्लेस, सर्वे में हुआ खुलासा

लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि अब भारत सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिये क्योंकि हाल ही में 5 राज्यों ने भी पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नेता जेपी मौर्य ने कहा कि चंपारण की धरती से शुरू होने वाली यात्रा ही पुरानी पेंशन बहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी।

यह भी पढ़ें: आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी हुई निलंबित, जानिए वजह

उ प्र ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि ड्राइंग स्टाफ असोसिएशन के पदाधिकारी अपने अपने जनपद में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा का पूरे प्रदेश में स्वागत करेंगे। यात्रा के समर्थन मे राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश एवं चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश ने समर्थन पत्र भी जारी किया और आश्वस्त किया कि यात्रा में भी पूर्ण रूप से जगह-जगह पर शामिल होकर सहयोग प्रदान करेंगे।