27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: NTPC ऊंचाहार में ब्लास्ट का खुलासा, इस वज़ह से हुआ बड़ा हादसा

NTPC ऊंचाहार में राख की वजह से हुआ ब्लास्ट

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Nov 01, 2017

NTPC Raebareli Powerhouse Blast

NTPC Unchahar

लखनऊ. रायबरेली के ऊंचाहार में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) प्लांट के अंदर बॉयलर ब्लास्ट में पंद्रह से ज्यादा लोगों के मौत होने की खबर है। वहीं अब तक करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना है। यूपी पुलिस व केंद्रीय बल भी मौके पर बचाव में जुट गया है। घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल के अतिरिक्त, लखनऊ, इलाहाबाद, रायबरेली समेत नजदीकी जिलों में बेहतर उपचार के लिए भेजा रहा है। इसी बीच यूपी पुलिस के एडीजी ने बताया कि एनटीपीसी प्लांट में ब्लास्ट की वजह राख थी।

राख ने ले ली जान
डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बयाया कि उनकी इस घटना के संबंध में एनटीपीसी के डायरेक्टर से बात हुई है। डायरेक्टर ने एजीडी को बताया कि बॉयलर में एक पाइप जाता है, उसने नीचे एक फर्नेस होता है। उस फर्नेस के नीचे राख जमा हो गई थी। राख जमा होने की वजह से बॉयलर में भारी दबाव बन गया, इसी के कारण बॉयलर में धमाका हुआ है। एडीजी ने बताया कि कुछ लोग उस समय वहां काम कर रहें थे। धमाके दे दौरान आस-पास मौजूद कर्मी व अन्य उसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि बॉयलर कुछ दिन पहले ही लगाया गया था।
एएसपी ने एडीजी को जानकारी दी है कि शाम के छह बजे तक दस से ज्यादा मृतकों की बॉडी मिल गई थी। वहीं 70 से ज्यादा घायलों को अस्पताल भेजा जा चूका था। सरकारी व प्राइवेट कुल मिलाकर 70 से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में लगी हुई है। बचाव दल अभियान जोरों पर चल रहा है। प्लांट का पूरा एरिया सील किया जा चुका है। सीआईएसएफ भी बचाव में जुटा है। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एनटीपीसी ही करेगा कि किन कारणों से यह हादसा हुआ है।

उपचार के लिए दूसरे जिलों में भेजे जा रहे घायल
एडीजी ने बताया कि कुछ लोगों को लखनऊ के केजीएमसी में रेफर किया गया है। जो कि रास्ते में हैं। लखनऊ के अस्पतालों में भी उचित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही इलाहाबाद और रायबरेली के अस्पतालों में भी पीड़ितों को भेजा जा रहा है।