
लखनऊ. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संचालित हो रहे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर की तैनाती न होने की पत्रिका की खबर का असर हुआ है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है।लखनऊ के जियामऊ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पिछले दिनों पत्रिका टीम ने जायजा लिया तो यहाँ डाक्टर की तैनाती न होने की बात सामने आई थी और अन्य स्टाफ के सहारे स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता पाया गया था।
बाद में स्वास्थ्य महकमे ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस केंद्र पर तैनात डाक्टर ने तैनाती के कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा दे दिया। पत्रिका की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले का संज्ञान लिया और इस स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर की तैनाती कर दी गई है। लखनऊ के सीएमओ डॉ जी.एस बाजपेई ने बताया कि कुछ दिनों पहले यहां संविदा के आधार पर तैनात डाक्टर ने इस्तीफा दे दिया था। अब इस केंद्र पर संविदा से चयनित नए डाक्टर की तैनाती कर दी गई है।
जियामऊ स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ई - नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर बिना पर्चा बनाये मरीज का इलाज किया जा रहा है। यहां मरीज का रजिस्ट्रेशन बायोमैट्रिक तरीके से अंगूठे के निशान से किया जाता है। इसके बाद मरीज को मिलने वाली दवाओं और उसकी जांचों का विवरण भी कम्प्यूटर पर ही दर्ज किया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र पर एक बार पहुंच जाने पर मरीज का विवरण हमेशा के लिए दर्ज हो जाता है और जब कभी वह दुबारा पहुँचता है तो उसकी बीमारी और उसे दिए गए इलाज का सारा विवरण ऑनलाइन उपलब्ध मिलेगा।
Published on:
02 Oct 2017 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
