
Farmer File Photo
PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। पिछले करीब ढाई महीने से इंतजार कर रहे लोगों को दिवाली का तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है। इस तरह यूपी के साथ देशभर के करोड़ों किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हालांकि काफी किसान निराश हैं, क्योंकि उनके खाते में इस बार 2000 रुपये जमा होने का मैसेज नहीं आया है। ऐसे में आप योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक कर सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सर्वाधिक लाभार्थी उत्तर प्रदेश में है। इसके साथ ही इस बार सबसे अधिक अयोग्य भी उत्तर प्रदेश से ही हैं। इस बार जांच के बाद यूपी में 21 लाख लाभार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। अयोग्य घोषित लोगों के खाते में इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं भेजी गई है, बल्कि उनसे पुरानी किस्तों की वसूली के लिए नोटिस भेजा जा रहे हैं।
लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम
बता दें कि इस बार ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को भी पीएम सम्मान निधि की किस्त नहीं भेजी गई है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के समय गलत जानकारी भरने वालों की भी किस्त अटक गई है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के लिए योग्य हैं और 2 हजार रुपये की किस्त नहीं पहुंची है तो आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
लिस्ट में नाम नहीं होने पर यहां करें शिकायत
अगर पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत कर सकते हैं।
Published on:
17 Oct 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
