
मोदी योगी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की धामिर्क राजधानी वाराणसी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक कायर्क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की । उनकी तारीफ करने के बाद प्रधानमंत्री हंसे और बोले योगी ने तो यूपी में कमाल कर दिया । पीएम के इस बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई ।
प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी में अपनी दूसरी पारी का पहला बजट पेश करने के बाद पहली बार आए थे । इस दौरान उन्होंने कई कायर्क्रमों का शिलान्यास भी किया । प्रधानमंत्री के इस कायर्क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शमा भी मौजूद थे । इनके अलावा कई मंत्री सांसद और विधायक भी वहां मौजूद थे । वहां पहुंचने के पहले एयरपोटर् पर सीएम और राज्यपाल समेत पूरी सरकार के मंत्रिमंडल ने पीएम की अगवानी की ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में पीएम के इस कायर्क्रम को लेकर तरह तरह की बातें शुरू हो गई थीं । इसी बीच जब पीएम ने अपने उदबोधन में उत्तर प्रदेश में हुए कामों की तारीफ की और कहा कि योगी ने तो यूपी में कमाल कर दिया है । अपराध नियंत्रण से लेकर बाकी दूसरे कामों में भी योगी ने टॉप कर लिया है । उनके इस बयान को सियासी हलके में कई रूप मे देखा जा रहा है । योगी समर्थक पीएम के इस बयान की तारीफ कर रहे हैं ।
Published on:
06 Jul 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
