
PNB Rule Change : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। पीएनबी ने आज 4 अप्रैल से पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू कर दिया हैै।। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अब चेक से भुगतान (Cheque payment) करने के लिए वेरिफिकेशन करना अनिवार्य हो गया है। इस नए नियम के तहत अगर वेरिफिकेशन कंफर्म नहीं होता है तो चेक वापस भी किया जा सकता है। बता दें कि पॉजिटिव पे सिस्टम एक तरह से ग्राहकों को फ्रॉड होने से बचाएगा। इस नए सिस्टम के तहत कोई भी चेक जारी करने पर ग्राहक को बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी।
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से सभी ग्राहकों को इसको लेकर जानकारी दी गई है। पीएनबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस संबंध में ट्वीट भी किया है। जिसमें बताया गया है कि 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली लागू है। यदि ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर डिजिटल चैनल के माध्यम से 10 लाख रुपये और उससे ऊपर चेक जारी करते हैं तो अब पीपीएस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। ग्राहकों को अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अमाउंट, चेक अल्फा, चेक डेट, और लाभार्थी का नाम भी बताना होगा।
ये है पॉजिटिव पे सिस्टम
पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले ग्राहकों को SMS, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या फिर मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, कुल राशि, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर के साथ अन्य जरूरी जानकारियां बैंक को देनी होंगी। इस सिस्टम के माध्यम से चेक से भुगतान करना सुरक्षित होगा। इसके साथ ही चेक क्लियर होने में भी कम वक्त लगेगा। इसके तहत जारी किए गए चेक को एक जगह से दूसरी जगह घूमना नहीं पड़ेगा। यह बेहद आसान और सुरक्षित प्रक्रिया है।
अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
इस नई व्यवस्था के लागू होने से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएनबी के ग्राहक 1800-103-2222 या 1800-180-2222 नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
Published on:
04 Apr 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
