20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1500 रुपए करें निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं करीब 35 लाख रुपए

Post Office Scheme हम आपको निवेश के लिए एक नई स्कीम बताने जा रहा है। इस स्कीम में 1500 रुपए निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पर करीब 35 लाख रुपए मिलेंगे। उड़ गए न आपके होश। पर यह सही है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
Post Office Scheme news

Post Office Scheme

हम आपको निवेश के लिए एक नई स्कीम बताने जा रहा है। इस स्कीम में 1500 रुपए निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पर करीब 35 लाख रुपए मिलेंगे। उड़ गए न आपके होश। पर यह सही है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए। इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि 1,000 रुपए, ज्यादा से ज्यादा इसमें 10 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। अब आपका सबग टूट रहा होगा आखिर यह कैसी स्कीम है। तो जानें इस पॉलिसी की खास बातें---

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में डर नहीं

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (Post Office Schemes) में पैसे निवेश करना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें निवेश करने पर आपको गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न (Less Investment More Return) मिलता है। साथ ही पैसे डूबने की संभावना भी बहुत कम होती है क्योंकि इन स्कीम की गारंटी सरकार देती है। अगर कम पैसों में लंबे समय के लिए निवेश कर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) में निवेश कर सकते हैं। निवेश करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि निवेश के रिटर्न के समय आपको जो पैसे मिलेंगे वह महंगाई के हिसाब से सही होने चाहिए। पोस्ट ऑफिस स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश (Gram Suraksha Yojana Investment) करने पर भविष्य में यह महंगाई दर के अनुसार आपको रिटर्न देगा। इस स्कीम में निवेश करने के तरीके और लाभ के बारे में जानें।

ग्राम सुरक्षा योजना क्या है जानें

ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए। इस स्कीम में निवेश की मिनिमम राशि है 1,000 रुपए, वहीं ज्यादा से ज्यादा आप इसमें 10 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का प्रीमियम (Gram Suraksha Yojana Premium) आप महीने, तीन महीने, 6 महीने और एक साल के आधार पर दे सकते हैं।

ग्राम सुरक्षा योजना पर मिल सकता है लोन

अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो इस योजनाको गिरवी रख आप बैंक से लोन ले सकते हैं। ग्राम सुरक्षा योजना पर लोन की सुविधा 4 साल बाद ही मिल सकेगा।

हर महीने देना होगा इतना प्रीमियम

ग्राम सुरक्षा योजना में 19 साल की उम्र में निवेश किया जाता है। 10 लाख रुपए निवेश करने का लक्ष्य रखते हैं। 55 साल तक की उम्र इस स्कीम की मैच्योरिटी होती है। इसके लिए हर महीने 1515 प्रीमियम देना होगा। 58 साल की उम्र तक 1463 रुपए और 60 साल तक के लिए आपको 1411 रुपए बतौर प्रीमियम देना होगा। इस स्कीम की मैच्योरिटी पर (Gram Suraksha Yojana Maturity Money) आपको 55 साल में करीब 31.60 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी। वहीं 58 साल पर 33.40 लाख और 60 साल की उम्र में पूरे 34.60 लाख रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध से लखनऊ में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खुशी से झूमे निवेशक

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की खास बातें

- न्यूनतम धनराशि 10 हजार रुपए, अधिकतम 10 लाख रुपए
- 19 से 55 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है
- चार वर्ष बाद पॉलिसी पर लोन लेने की भी सुविधा
- पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत बीमा धारक को लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है
- 19 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक ग्राम सुरक्षा योजना पॉलिसी ले सकता है
- प्रीमियम जमा करने पर 30 दिन की छूट भी मिलती है।

यह भी पढ़ें : ट्रेन यात्रियों को नई सुविधा, तेजस एक्सप्रेस अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी