29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ( Former CM Kalyan Sing ) का शनिवार रात निधन हाे गया था। उनके पार्थिव शरीर का 23 अगस्त काे अंतिम संस्कार किया जाएगा। देश भर से उन्हे श्रद्धाजंलि दी जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) भी लखनऊ पहुंच रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

shivmani tyagi

Aug 22, 2021

pm_modi.jpg

पीएम मोदी कल्याण सिंह

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े चेहरे कल्याण सिंह को देश-दुनिया से श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। इसी क्रम में अब उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह ( Former CM Kalyan Sing ) का शनिवार रात लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद से ही भाजपा में शौक है और प्रदेश ही नहीं देश भर से बल्कि विदेशों से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, केशव मौर्या, अखिलेश, मायावती ने जताया दुख

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) उनके अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं. लखनऊ के प्रशासनिक अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच सकते हैं। उनके आने की तैयारियां कर ली गई हैं। वह सरकारी आवास पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए त्याग दी थी सीएम की कुर्सी, ऐसे थे कल्याण सिंह, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर

यह भी पढ़ें: राम मंदिर आंदोलन का बड़ा किरदार थे कल्याण सिंह, अटल बिहारी से नाराज होकर बना ली थी नई पार्टी