29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी को परीक्षा पर चर्चा नहीं ‘पेपर लीक पर चर्चा’ करनी चाहिए : प्रियंका गांधी

Pariksha Par Charcha कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि, भाजपा को उत्तर प्रदेश में पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
पीएम मोदी को परीक्षा पर चर्चा नहीं 'पेपर लीक पर चर्चा' करनी चाहिए : प्रियंका गांधी

पीएम मोदी को परीक्षा पर चर्चा नहीं 'पेपर लीक पर चर्चा' करनी चाहिए : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि, भाजपा को उत्तर प्रदेश में पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कुछ परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार को उप्र में 'पेपर लीक पर चर्चा' करनी चाहिए। पिछले साल 28 नवंबर को यूपी टीईटी पेपर लीक से लाखों युवाओं को आघात लगा था। उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, एक्शन के नाम पर दिखावटी कदमों के अलावा कुछ नहीं हुआ। यूपी के युवा आजतक नहीं जान पाए कि यूपी सरकार के किस भ्रष्ट तंत्र ने पेपर लीक को अंजाम दिया?

तंत्र पर कोई कार्रवाई नहीं

नतीजतन, एक और पेपर लीक। इस बार भी सरकार दिखावटी कदमों के अलावा कुछ और नहीं कर रही है। पेपर लीक की खबर लिखने वाले पत्रकार को जेल भेजा जा रहा है। लेकिन, पेपर लीक करने वाला तंत्र सरकार में पैठ जमाए बैठा है। उस पर न कोई बुलडोजर चलता है, न कोई बदलाव आता है।'

यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह यादव को केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भाजपा में अभी वैकेंसी नहीं

यूपी बोर्ड में प्रश्न पत्र लीक मामला

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की 12 वीं कक्षा की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बुधवार को आयोजित 24 जिलों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अब ये परीक्षा 13 अप्रैल को सुबह आठ बजे से आयोजित की जाएगी।

सीएम योगी का ऐक्शन, सोनभद्र डीएम व गाजियाबाद एसएसपी निलंबित

यह भी पढ़ें : परीक्षा पे चर्चा पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण में देशभर के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। छात्रों से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यह मेरा बहुत प्रिय कार्यक्रम है, लेकिन कोरोना के कारण बीच में मैं आप जैसे साथियों से मिल नहीं पाया। मेरे लिए आज का कार्यक्रम विशेष खुशी का है, क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद आप सबसे मिलने का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के छात्रों से इसी संवाद को लेकर प्रियंका गांधी ने पेपर लीक के मसले पर सवाल उठाए।