26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में मुस्लिम धर्गुरूओं की ली जाएगी मदद

रैली में लगभग एक हजार की संख्या में प्रतिभागी नारे लगाते हुए ऐशबाग ईदगाह तक पहुंचे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Jan 27, 2018

pulse polio rally

लखनऊ. पल्स पोलियो अभियान को लेकर लखनऊ में शनिवार को एक जन जागरूकता रैली का आयोजन बाल महिला चिकित्सालय टूरियागंज से ईदगाह ऐशबाग तक किया गया। जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉक्टर जी एस वाजपेई जी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके बाजपेई, डॉक्टर आर के चौधरी तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एम के सिंह ने भी भाग लिया।

यह भी पढें - डीआरएम ने ली परेड की सलामी, कहा - रेलयात्रियों को देंगे बेहतर सेवा

ऐशबाग ईदगाह पर रैली का हुआ समापन

रैली में यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस रैली में जनपद के समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम तथा आशाओं ने भाग लिया। रैली में लगभग एक हजार की संख्या में प्रतिभागी नारे लगाते हुए ऐशबाग ईदगाह तक पहुंचे। ईदगाह ऐशबाग पर रैली को मौलाना नईम ने संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस बाजपेई ने कहा कि हम सभी को पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए तन्मयता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। सीएमओ ने कहा कि अगले पल्स पोलियो अभियान का 28 जनवरी को उद्घाटन लोकबंधु चिकित्सालय में प्रदेश सरकार के कई मंत्री करेंगे।

यह भी पढें - वंदे मातरम के लिए किया था हंगामा, ध्वजारोहण से रहे नदारद

भ्रांतियों को दूर करने में मिलेगी मदद

स्वास्थ्य महकमे की कोशिश है कि मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी अभियान से जोड़ा जाए जिससे उन क्षेत्रों में भी टीकाकरण अभियान सफल हो सके जहां भ्रांतियों की वजह से लोग टीकाकरण से परहेज करते हैं। उन स्थानों पर विशेष फोकस किया जाएगा, जिन जगहों पर टीकाकरण से वंचित बच्चों की संख्या अधिक रही है।

यह भी पढें - गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने का संकल्प

यह भी पढें - डीआरएम सहित अन्य रेलवे अफसरों ने किया रक्तदान