
Raksha Bandhan Special
रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिससे त्योहार पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह घोषणा उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने की।
प्रस्थान: 04624 ट्रेन 11, 18, और 25 अगस्त को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी।
मार्ग: जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।
समय: अगले दिन 18.20 बजे लखनऊ और 23.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वापसी: 04623 ट्रेन 13, 20, और 27 अगस्त को वाराणसी से 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.25 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
प्रस्थान: 04211 ट्रेन 17 अगस्त को वाराणसी से 14.40 बजे चलेगी।
मार्ग: प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर होते हुए अगले दिन 07.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
वापसी: 04212 ट्रेन 18 अगस्त को 09.30 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर 20.05 बजे लखनऊ और अगले दिन 01.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, जनरल, एसएलआर, जनरेटर कार और पेण्ट्रीकार समेत कुल 20 से 22 कोच लगाए जाएंगे।
ठहराव में वृद्धि: गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का जमीकंटा स्टेशन पर ठहराव छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
गोरखधाम एक्सप्रेस का बदला मार्ग: 23 और 24 अगस्त को गोरखधाम एक्सप्रेस का मार्ग रोहतक-जाखल-बठिण्डा किया जाएगा।
Published on:
10 Aug 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
