
Electricity Rates might Become Cheaper Before UP Vidhansabha Chunav
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली फ्री देने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहाकि, जो अपने राज में महज़ चार वीआईपी जिलों को बिजली पहुंचाते थे वो क्या यूपी में फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं। सपा पर सवालिया निशान उठाते हुए श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा कि 2017 से पहले गरीबों को न आवास मिल पाते थे..न बिजली मिलती थी..सपा सरकार को इसको लेकर पहले जवाब देना चाहिए कि आखिर ये पैसा कहां जाता था..? उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बिजली के 1.41 करोड़ मुफ्त कनेक्शन दिये और गांव गांव में रोशनी पहुंचायी।
और गांवों में अंधेरा रहता था…
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आगे वार करते हुए कहा कि अखिलेश जी आप खुद पांच साल सत्ता में रहे आपने कितनी बिजली दी ये उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भली भांति जानती है।आपकी सरकार में भ्रष्टाचार होता था, कमीशन तय होता था और गांवों में अंधेरा रहता था… हमारी सरकार सरकार ने कोशिश की और हर गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम किया। यही कारण है कि आज गांवो में अठ्ठारह घंटे, तहसील में बीस घंटे और शहर में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।
जनता झांसे में नहीं आएगी
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहाकि, आपने हमेशा जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की है जिसको जनता समझ चुकी है..ये जनता आपके झांसे में नहीं आएगी और वही जनता 10 मार्च को आपको जवाब देगी।
यह भी पढ़ें : एआईएमआईएम की पहली सूची जारी, जानिए कौन हैं उम्मीदवार
सपा का 'नाम लिखाओ 300 यूनिट बिजली फ्री पाओ' अभियान आज से
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात की, जिसका मखौल उड़ाते हुए श्रीकांत शर्मा नें ये बातें कहीं। मंगलवार को अखिलेश यादव ने 19 जनवरी से समाजवादी पार्टी के 'नाम लिखाओ 300 यूनिट बिजली फ्री पाओ' के अभियान के शुरुआत की घोषणा की है। सपा ने सरकार में आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है वही नाम लिखवाएं।
आम आदमी पार्टी ने भी किया वादा, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री
यूपी में 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। फिर सपा ने भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के लिए 'नाम लिखाओ 300 यूनिट बिजली फ्री पाओ' के अभियान की शुरुआत की है।
यूपी में बिजली पर खर्च जानिए
यूपी की बिजली कंपनियां एक लाख करोड़ रुपए के घाटे में हैं। सरकार पहले ही 11 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है अब किसानों और आम उपभोक्ता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा हो रहा है। सरकार को 24 हजार करोड़ का इंतजाम और करना होगा, यानी कुल मिलाकर 35 हजार करोड़ की सब्सिडी का इंतजाम करना होगा।
Published on:
19 Jan 2022 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
