6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

शुभांशु शुक्ला की स्पेस यात्रा पर गर्वित परिवार, कहा- भावुक करने वाला क्षण

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी अंतरिक्ष यात्रा की जानकारी दी। पीएम मोदी से शुभांशु की मुलाकात पर उनके परिजनों ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Aug 19, 2025

Shudhansu father

शुभांशु के पिता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे को प्‍यार और आशीर्वाद दिया है।PC: IANS

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। वह क्षण भावुक करने वाला था। प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्‍यार और आशीर्वाद दिया। शुभांशु ने पीएम मोदी को तिरंगा भेंट किया, जो अंतरिक्ष में लेकर गए थे।उन्‍होंने कहा कि शुभांशु के लखनऊ आने पर स्‍वागत की विशेष तैयारी के बारे में सोचा जा रहा है, लेकिन बेटे के पास कितना समय है, उसके आने पर ही निर्णय लिया जाएगा। किसी कार्यक्रम के लिए दो से तीन घंटे का समय होना ही चाहिए, जोकि संभव नहीं हो पा रहा है।

मां बोलीं- घर बैठकर देखा गौरवशाली पल, बहुत खुशी हुई

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा कि यह बहुत खुशी का पल था। उन्‍होंने अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत ही ऐतिहासिक और गौरव का क्षण था। घर में बैठकर सब नजारे देख रहे थे, वह पल बहुत ही खुशी का था। सदन में शुभांशु शुक्ला की स्पेस यात्रा पर चर्चा हो रही थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को स्‍थगित कर दिया गया। शुभांशु के नाम पर घर के बाहर की सड़क बनने पर उन्‍होंने सरकार के फैसले का स्‍वागत किया।

संसद में चर्चा अधूरी, लेकिन शुभांशु पर पूरे देश को गर्व

शुभांशु की बहन सुचि मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला की मुलाकात सकारात्मक रही, क्योंकि वे दोनों बहुत जिज्ञासु हैं। शुभांशु का अनुभव विज्ञान के क्षेत्र में बहुत लाभकारी होने वाला है। शेड्यूल बहुत व्‍यस्‍त होने के चलते शुभांशु ज्‍यादा चीजों को साझा नहीं कर पाए। लखनऊ आने के बाद जब भी समय मिलेगा, हम और बहुत सी चीजें जानेंगे। सुचि ने कहा कि लोकसभा में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की स्पेस स्टेशन यात्रा और उसके बाद की वापसी पर विशेष चर्चा होनी थी। शुरुआत बहुत अच्‍छी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन चल नहीं पाई, जो कि बहुत निराशाजनक है।

सोर्स: IANS